Mask : इस राज्य में मास्क नहीं पहनने पर होगी जेल

Mask : इस राज्य में मास्क नहीं पहनने पर होगी जेल

शिमला:  हिमाचल में कोरोना को देखते हुए प्रदेश सरकार ने फैसला किया है कि अब पूरे राज्य में मास्क नहीं पहनने पर आठ दिन की जेल हो सकती है. पुलिस मुख्यालय की ओर से सभी जिलों के एसपी को भी आदेश दे दिए गए हैं.  वहीं पुलिस ने मास्क नहीं पहनने पर लोगों से अबतक एक करोड़ 24 लाख 22 हजार 450 रुपए जुर्माने के तौर पर भी वसूल चुकी है.

इससे पहले हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के हालात गंभीर होने पर प्रदेश के चार जिला मंडी, कुल्लू, कांगड़ा और शिमला में नाईट कर्फ्यू लगा दिया गया है.  मंडी जिला में भी नाईट कर्फ्यू को प्रभावी तरीके से लागू करने के लिए पुलिस द्वारा ऐतिहातनकदम उठाए जा रहें है और मंडी जिला पुलिस के द्वारा पिछले चार दिनो में मास्क ना पहनने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 300 व्यक्तियों के चालान काटे गए हैं. इसके साथ ही नाईट कर्फ्यू के दौरान जिला की सीमाओं पर नाके लगाए गए है. एएसपी आशीष शर्मा ने जिला वासियों से कोरोना गाईडलाईन की पालन करने की अपील की है.

आपको बता दे कि हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 650 कोरोना के नए मामले सामने आए है. वहीं 613 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवा दी है. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना के कुल मामले 38,977 हो गए है. जिसमें 29,753 लोगों ने कोरोना को मात दे चुके है

Leave a comment