Himachal: पंचायती चुनाव के लिए मतगणना जारी, CM जयराम ठाकुर ने डाला वोट

Himachal: पंचायती चुनाव के लिए मतगणना जारी, CM जयराम ठाकुर ने डाला वोट

शिमला:  हिमाचल प्रदेश में जारी पंचायती राज चुनाव के प्रथम चरण में मंडी जिले की 190 पंचायतों में मतदान किया जा रहा है.  इसी कड़ी में प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी मिनी संसद में सहभागिता दर्ज करवाने के लिए अपने गृह जिला की विकास खंड गोहर की ग्राम पंचायत मुरहाग के राजकीय प्राईमरी स्कूल कुराणी में मतदान किया. इस अवसर पर उनके साथ उनकी पत्नी डा. साधना ठाकुर भी मौजूद रही.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश के लोगों का पंचायती राज चुनावों में बढ़चढ़ कर भाग लेने के लिए आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 102 पंचायतें सर्वसम्मति से चुनी गई हैं, जिसके लिए भी उन्होंने प्रदेश की जनता का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की 11 पंचायतें ऐसी है जहां पर प्रधान का चुनाव सर्वसम्मति से हुआ है.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में लोगों का वोट के प्रति उत्साह दिखाना महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि पंचायत लोकतांत्रिक व्यवस्था की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी होती है. इससे देश में लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मजबूती मिलती है. उन्होंने पंचायत चुनावों में चुनाव लड़ रहे सभी प्रत्याशी को शुभकामनाएं दी और लोगों से अच्छे प्रत्याशी को चुनकर पंचायत व्यवस्था में शामिल करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद परिवारों के बीच कोई तनाव नहीं रहना चाहिए. लोकतांत्रिक व्यवस्था में सबको चुनाव लड़ने का अधिकार है.

Leave a comment