Himachal: विश्व धरोहर कहे जानें वाली शिमला-कालका रेल पर कोरोना ने लगाया ब्रेक

Himachal: विश्व धरोहर कहे जानें वाली शिमला-कालका रेल पर कोरोना ने लगाया ब्रेक

शिमला: हिमाचल प्रदेश में विश्व धरोहर कहे जाने वाली कालका-शिमला रेल मार्ग पर भी लॉकडाउन और कोरोना कर्फ्यू का खासा असर देखने को मिल रहा है. जिसके चलते कल से शिमला-कालका रेल लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है. बताया जा जा रहा है कि कोरोना के चलते लोगों ने रेल में सफर करना बंद कर दिया है जिसके चलते रेलगाड़ी लंबे समय से खाली ही दौड़ रही हैं.

रेल चालक को हर राज्य की एस.ओ.पी और दिशा निर्देशों का भी पालन करना पड़ता है सवारी ना होने के चलते भारतीय रेलवे ने फिलहाल के लिए यह निर्णय लिया है कि शिमला कालका रेल मार्ग पर 7 जिलों में से अब केवल एक ही रेल चलाई जाएगी जोकि कालका हावड़ा के साथ शिमला कालका रेल कनेक्ट है. कुछ समय के लिए केवल यही एकमात्र रेल चलेगी. यदि स्थिति और खराब होती है तो जैसे ही कालका हावड़ा के पहिए हम ते हैं वैसे ही शिमला कालका वाली रेल भी आने वाले समय में बंद कर दी जाएगी.

मीडिया से बात करते हुए स्टेशन अधीक्षक जोगिंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना से ही वैश्विक महामारी के चलते कोरोना की पहली लहर के बाद जब देश और प्रदेश में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हुई थी. तत्पश्चात रेलवे के व्यवसाय में भी और यात्रियों में भी इजाफा देखने को मिला था, क्योंकि जहां एक और हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला एवं पर्यटक स्थल की ओर पर्यटकों का आकर्षण बढ़ता हुआ देख रहा था. तो जहां एक और रेलवे जगत में भी आर्थिक के सुधार को देखते हुए संतोष जगा था कि अब हालात सुधर ते हुए नजर आएंगे परंतु जैसे ही कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर प्रबल हुई.

उसके बाद देश और प्रदेश में फिर एक बार स्थिति चिंताजनक उत्पन्न हो गई है और लोगों की आवाजाही में भी रोक लेती नजर आ रही है. जिसके चलते दिन प्रतिदिन यात्रियों की संख्या में कमी देखने को मिल रही है. जिसके चलते भारतीय रेलवे उत्तर भारत ने यह फैसला लिया है कि फिलहाल के लिए एक रेल को छोड़कर अन्य रेलों के पहिए कल से थमते हुए नजर आएंगे.

Leave a comment