Himachal: 75वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेशवासियों के नाम सीएम जयराम ठाकुर का बधाई संदेश, कोई भी व्यक्ति घर के बिना नहीं रहेगा- मुख्यमंत्री

Himachal: 75वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेशवासियों के नाम सीएम जयराम ठाकुर का बधाई संदेश, कोई भी व्यक्ति घर के बिना नहीं रहेगा- मुख्यमंत्री

मंडी:  हिमाचल के मंडी में 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेशवासियों के नाम बधाई संदेश दिया है. उन्होंने कहा कि बेटियों को संबल प्रदान करना हमारी सरकार की प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि इसी दृष्टि से हमने शगुन योजना शुरू की है. इस योजना के तहत गरीब परिवार से संबंध रखने वाली बेटियों की शादी पर 31 हजार रुपए प्रदान किए जाएंगे.

युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए हम प्राथमिकता से कदम उठा रहे हैं. हाल ही में शुरू की गई मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत हिमाचल प्रदेश में 3 हजार 6 सौ 90 नागरिक स्वरोजगार से जुड़े हैं. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कोई भी व्यक्ति घर के बिना नहीं रहेगा. इसी दृष्टि से हमारी सरकार ने मुख्यमंत्री आवास योजना शुरू की है. इस योजना के तहत राज्य में 15 हजार मकान बनाए जाएंगे.

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से हमारा हिमाचल अग्रणी राज्य के रूप में उभर रहा है. नई राहें नई मंजिलें योजना के तहत हम राज्य में प्रभावी कार्य कर रहे हैं.हिमाचल के विकास में प्रदेशवासियों का अहम योगदान रहा है. मुझे उम्मीद है कि हम शीघ्र कोरोना संकट से बाहर निकलेंगे पर आप सभी से आग्रह है कि सावधानियां बरतें एवं सरकार का सहयोग करें. समस्त प्रदेशवासियों को पुनः 75वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई.

अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने माताओं और बहनों के लिए गृहिणी सुविधा योजना शुरू की है. इसके योजना के अंतर्गत आज हमारा हिमाचल धुंआमुक्त राज्य बना है.राज्य में योजना के तहत 3 लाख से अधिक गैस कनेक्शन वितरित किए गए हैं. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में हमारी सरकार ने पहले दिन से ही बदले की भावना से नहीं ईमानदार प्रयास के साथ कार्य किया. आज हमारा राज्य हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि कोविड के कारण बाधाएं काफी आई लेकिन हिमाचल का विकास हमारी सरकार ने रूकने नहीं दिया. कोरोनाकाल में हमने प्रदेशभर में लगभग 4हजार करोड़ रुपए के उद्घाटन और शिलान्यास किए।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कोविड के कारण बाधाएं काफी आई लेकिन हिमाचल का विकास हमारी सरकार ने रूकने नहीं दिया. उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में हमने प्रदेशभर में लगभग 4 हजार करोड़ रुपए के उद्घाटन और शिलान्यास किए.अब मेरे हिमाचल के नागरिकों की शिकायतों का  समाधान घर बैठे ही हो रहा है. मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन 1100 के माध्यम से हमारी सरकार ने 1 लाख 46 हजार से अधिक समस्याओं का समाधान कर लिया है.

 

Leave a comment