HIMACHAL: पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर सीएम जयराम ठाकुर ने विपक्ष पर किया प्रहार, जानें क्या कुछ कहा

HIMACHAL: पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर सीएम जयराम ठाकुर ने विपक्ष पर किया प्रहार, जानें क्या कुछ कहा

शिमला: हिमाचल के निर्माता डॉ वाईएस परमार 116 वी जयंती के अवसर पर शिमला के पीटरहोफ में किया गया राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित। आजादी के इस 75 वें अमृत महोत्सव के साथ-साथ आज हिमाचल प्रदेश को भी अस्तित्व में आए हुए 75 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं। जिसको देखकर जयराम सरकार ने पूरे साल भर में 75 कार्यक्रम करने का लक्ष्य रखा है। हिमाचल प्रदेश निर्माता डॉ वाईएस परमार के विकासात्मक कार्यों को याद करते हुए आज हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के पिटलऑफ़ में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रथम मुख्यमंत्री डॉ वाईएस परमार की 116 वीं जयंती पर कहां कि हिमाचल प्रदेश में हुए विकास में वाईएस परमार का बहुत बड़ा योगदान है। उन्होंने कहा कि यहां आज पूरा देश आजादी का 75 वां अमृत महोत्सव मना रहा है वहीं हिमाचल प्रदेश को भी अस्तित्व में आए हुए 75 साल पूर्ण हो चुके हैं हम उन तकाम लोगों का आभार प्रकट करते है जिन्होंने हिमाचल प्रदेश को शिखर तक पहुंचाने में अपना योगदान प्रधान किया है। वहीं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने यह भी कहा कि आज की युवा पीढ़ी जिंदगी में आगे बढ़ने की होड़ में अपना अतीत को भूलती जा रही है। हमें चाहिए कि हम अपने अतीत को सदैव याद रखें और आने वाली पीढ़ी को भी हिमाचल के जानकारी प्रदान करते रहें।

पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर विपक्ष पर प्रहार करते हुए कहा कि पुरानी पेंशन बहाली एक मात्र कांग्रेस का चुनावी मुद्दा है। कांग्रेस शासित राज्यों में पुरानी पेंशन बहाली की गई वहां के मुख्यमंत्री अपने प्रदेश की आरती के लिए मुख्यमंत्री सम्मेलन में वित्तीय सहायता बढ़ाने के लिए केंद्र से सहयोग मांगने की अपील कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि स्वर्गीय वीरभद्र सिंह पूर्व मुख्यमंत्री ने पुरानी पेंशन को बंद करने के लिए हिमाचल प्रदेश में देश भर में सबसे पहला प्रस्ताव पारित किया था। और आज वही कांग्रेस केवल चुनावी मुद्दा बनाने के लिए पुरानी पेंशन की बहाली की बात कर रही है।

Leave a comment