Himachal: मंडी लोकसभा उपचुनाव से ठीक पहले बड़ी सियायसी हलचल, जानने के लिए पढ़े पूरी खबर

Himachal: मंडी लोकसभा उपचुनाव से ठीक पहले बड़ी सियायसी हलचल, जानने के लिए पढ़े पूरी खबर

मंडी: हिमाचल के मंडी जिला में राजनीति का गढ़ माने जाने वाले सदर विधानसभा क्षेत्र की तुंगल घाटी एक बार फिर राजनीतिक गलियारों में सुर्खियों में आ गई है. लोकसभा उपचुनाव से ठीक पहले भाजपा सदर विधायक अनिल शर्मा, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह द्वारा कोटली में एक साथ राजनीतिक मंच को सांझा करते हुए संबंधों में आई खटास को मिठास में बदल दिया.

इससे सीएम और भाजपा सदर विधायक के बीच पिछले दो वर्षों से चले शीतयुद्ध को आखिरकार विराम लग गया है. ये घटनाक्रम सीएम जयराम ठाकुर के एक दिवसीय मंडी जिला के कोटली क्षेत्र के दौरे के दौरान घटित हुआ. लेकिन इससे कहीं न कहीं विधायक अनिल शर्मा द्वारा दोबारा कांग्रेस का दामन थामने की अटकलों को अब पूर्ण रूप से विराम लग गया है. अनिल शर्मा ने पूर्व में छोड़े गए शब्द बाणों को लेकर क्षमा याचना की तो मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी माफ करने के पूरे मूड में लगे. सीएम बोले कुछ चीजें ऐसी हो जाती हैं, वो हो जाती हैं, जिनका जिक्र न ही किया जाए तो बेहतर है.

बता दें कि पूर्व केंद्रीय संचार मंत्री पंडित सुखराम के गढ़ कोटली के मंच ने एक तरह से सदर विधायक अनिल शर्मा के लिए भाजपा में नई संभावनाएं जगा दी हैं. माफी के बदले सीएम जयराम ठाकुर ने भी बड़पन्न दिखाते हुए आगे के लिए साथ चलने का उन्हें न्योता दे दिया है.सीएम ने कहा कि भाई अनिल शर्मा जी पीछे जो कुछ हुआ उसके लिए कम से कम हमें दोष न दीजिए, दोष किसका है ईश्वर सब देख रहा है. कुछ फांसले थे, आज हम करीब आए हैं मुस्कुराते हुए सीएम ने कहा कि कोटली में बुलाते रहिए एक साथ इक्ट्ठा तो होंगे. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अनिल शर्मा को मंडी के सम्मान के लिए साथ चलने के लिए कहा. छोटी-छोटी बातों को भूलकर अब हमें कदम से कदम आगे बढ़ाकर चलने की सोचनी चाहिए.

वहीं विधायक अनिल शर्मा बोले कि एक बाप की क्या मजबूरी हो सकती है, इसे समझना चाहिए.वह पीठ के पीछे कभी वार नहीं करते.यदि पूर्व में उनकी कही कुछ बातें बुरी लगी हों तो मुख्यमंत्री इसके लिए उन्हें क्षमा कर दें.वह अपने परिवार की बात नहीं करते, लेकिन सीएम जहां पर चाहेंगे, साथ चलेंगे.उन्होंने काम किया है और आगे भी काम करेंगे.मुख्यमंत्री दरियादिली दिखाते हुए इलाके के विकास की अहम घोषणाएं करें.अनिल शर्मा ने कहा कि उनके पास खोने के लिए कुछ नहीं है, रास्ता लोग बताएंगे.

जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर से अपने संबंधों का खास तौर पर जिक्र करते हुए अनिल शर्मा बोले कि वह दोनों लंबे समय तक साथ रहे हैं.वह गाड़ी चलाते थे और महेंद्र सिंह के साथ उन्होंने कई रास्ते तय किए हैं.महेंद्र सिंह के साथ उनका संबंध ऐसा रहा है कि कभी जुड़ता है.कभी टूटता है, फिर जुड़ जाता है.लेकिन दोनों में एक अटूट संबंध है.

Leave a comment