उच्चतर शिक्षा विभाग ने उठाया नया कदम

उच्चतर शिक्षा विभाग ने उठाया नया कदम

शिक्षा में सुधार और गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए उच्चतर शिक्षा विभाग ने नया कदम उठाया है। विभाग ने राजकीय कॉलेजों में स्मार्ट एंड डिजिटल लर्निंग को बढ़ावा देने के प्रदेश के 19 राजकीय कॉलेजों में इंटरनेट की नई लीज लाइन का कनेक्शन दिलाने का आदेश दिया है।

इसके लिए 1.17 करोड़ का बजट जारी कर दिया है। सितंबर माह में उच्चतर शिक्षा विभाग ने बीएसएनएल से एमओयू साइन किया था। इससे कॉलेजों की नैक ग्रेडिंग सुधारने में सहायता मिलेगी। उच्चतर शिक्षा विभाग प्रदेश में स्मार्ट और डिजिटल लर्निंग को बढ़ावा देने के लिए नई-नई योजनाएं लागू कर रहा है।

जहां एक ओर प्रदेश भर के कॉलेजों में स्मार्ट बोर्ड भेजकर इंस्टाल करवाए गए हैं वहीं दूसरी ओर डिजिटल लेक्चर के लिए भी वीडियो कांफ्रेंस सिस्टम भेजे जा रहे हैं।  उच्चतर शिक्षा विभाग ने बीएसएनएल के साथ सितंबर माह में एमओयू साइन किया था। इसके अनुसार प्रदेश के राजकीय कॉलेजों में हाई स्पीड इंटरनेट की नई लीज लाइन का कनेक्शन दिलाया जाएगा। इसकी केपेसिटी 50 एमबीपीएस होगी। इसके लिए प्रदेश के 104 राजकीय कॉलेजों का चयन किया गया है जिसमें हाल ही में शुरू किए गए नये कॉलेज भी शामिल है। इसका सीधा लाभ विद्यार्थियों को होगा। स्मार्ट और डिजिटल लर्निंग को बढ़ावा मिलेगा। इसके तहत ही प्रदेश के 19 कॉलेजों को बजट जारी कर दिया है।

Leave a comment