Heavy Rain Live Update: भारी बरसात से गुरूग्राम ने ली ‘जलसमाधि’, चार मंजिला बिल्डिंग भी झुकी

Heavy Rain Live Update: भारी बरसात से गुरूग्राम ने ली ‘जलसमाधि’, चार मंजिला बिल्डिंग भी झुकी

www.khabarfast.com

भारी बरसात से सड़कों ने ली ‘जलसमाधि’

पानी भरने से चार मंजिला इमारत भी झुकी

पुलिस ने मंजिल को कराया खाली

गुरूग्रामहरियाणा के साइबर सिटी गुरूग्राम में भारी बरसात से सड़कों ने जलसमाधि ले ली है. सड़कों पर चलने के लिए वाहनों की कम नाव की जरूरत ज्यादा हो गई है. गुरूवार सुबह से हो रही तेज बरसात से चार मंजिला इमारत भी झुक गई है. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मंजिल को खाली करा दिया है. लोगों को बिल्डिंग के करीब ना जाने की हिदायत भी दी है.

बता दें कि, गुरुवार की सुबह से हो रही बारिश ने पूरे गुरुग्राम शहर को डूबा दिया है. शहर के कई इलाके समंदर बन गए हैं. जलजमाव ऐसा कि लोगों को कार छोड़कर चलने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ा. इस बीच गुरुग्राम पुलिस ने लोगों से अपील है कि जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली और आसपास के इलाकों में बारिश को लेकर दो दिन का अलर्ट जारी है.

साइबर सिटी के नाम से मशहूर गुरुग्राम की सड़कों पर दरिया जैसे नजारे हैं. यहां की गलियों में नावें चल रही हैं. दफ्तर के लिए निकले लोग लंबे जाम में फंस गए. लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और काम की वजह से घर से बाहर निकले लोग जगह-जगह जलभराव के कारण फंस गए. जिसके बाद गुरूग्राम प्रशासन पानी की निकासी के लिए मेहनत कर रहा है.

गुरुग्राम में कल से लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से कुछ जगहों पर जलभराव है तथा यातायात धीमी गति से चल रहा है। अतः आप सभी से हमारा अनुरोध है कि वे आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकले। असुविधा के लिए खेद है। @gurgaonpolice @dcptrafficggm

— Gurugram Traffic Police (@TrafficGGM) August 20, 2020

 

   

 

Leave a comment