करगिल में बादल फटने से भारी तबाही

करगिल में बादल फटने से भारी तबाही

नई दिल्ली: देश के अलग-अलग हिस्सों से तबाही की तस्वीरें आ रही हैं. अब करगिल में अचानक आई बाढ़ ने भी तबाही मचा दी है. करगिल जिले में आज तड़के दो जगह बादल फटा है. इस बाढ़ के बाद लेह का संपर्क देश के बाकी हिस्सों से टूट गया है. और बादल फटने के बाद नालों में आए उफान के कारण लघु जल विद्युत परियोजना और कुछ घरों को नुकसान पहुंचा है.

बताया जा रहा है कि यहां तापमान में अचानक वृद्धि हुई और पारा 38 डिग्री सेस्सियस के पार पहुंच गया. जिसकी वजह से लद्दाख के करगिल में नदियों नालों में बहुत सारा पानी आ गया. इस पानी की वजह से संगरा संकू में बाढ़ आ गई. बाढ़ की वजह से संगरा संकू घाटी में चल रहे हाइड्रो प्रोजेक्ट को 70 फीसदी नुकसान पहुंचा है. कई घरों को भी नुकसान पहुंचा है.

 

 

 

 

Leave a comment