Health tips: अगर आपको भी सोते समय आता है पसीना, तो हो सकती है ये बीमारियां

Health tips: अगर आपको भी सोते समय आता है पसीना, तो हो सकती है ये बीमारियां

नई दिल्ली: भीषण गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया है। जिन लोगों को ऑफिस जाना होता है उनके लिए ज्यादा परेशान नहीं होती लेकिन जिन लोगों को तपती धूप में काम करना होता है  उनका क्या हाल होता होगा ये आपको बताने की जरूरत नहीं है। चिलचिलाती धूप लोगों को पसीना-पसीना कर देती है। खैर, तपती धूप में पसीना आना आम बात है लेकिन कई लोगों को रात को सोते समय पसीने आते है और ज्यादातर लोगों को सोते समय पसीने आना का कारण नहीं पता है तो चलिए आज हम आपको रात में सोते समय पसीने के कारण बताते है।

टीबी                        

टीबी के होने पर भी रात में पसीना आता है। इस बीमारी का असर सबसे ज्यादा फेंफड़ों पर पड़ता है। ऐसे में रात में मरीजों को पसीना जरूर आता है। तो ऐसे मरीजों को विशेष ध्यान रखना होता है। बता दें कि इस दौरान आपका वजन भी कम होता है। 

 कैंसर

कैंसर होने पर भी आपको रात में सोने पर भी पसीना आ सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, विशेष प्रकार के कैंसर में मरीज को रात में पसीना आता है। जब शरीर कैंसर से लड़ रहा होता है, तब इम्युन सिस्टम इन्फेक्शन जैसे लक्षण देखने को मिलते हैं। इस कारण रात में बुखार और पसीना आता है।

गैस की दिक्कत

इसके साथ ही गैस्ट्रोएसोफगियल रिफ्लक्स डिजीज एक गैस्ट्रोइंटेस्टिनल डिसऑर्डर के चलते भी रात में सोते वक्त पसीना आता है। दरअसल, सोते समय भोजन नलिका में बना एसिड पेट में जमा होता है। इससे सीने में जलन होती है और सोते समय भी पसीना आता रहता है।

दवा

रात को सोते समय पसीना आने का एक कारण दवाई लेना भी होता है। अगर कोई व्यक्ति रोजाना मेडिशन खा रहा है तो सोते समय पसीने आना लाज़मी है। हालांकि दवाई के साइडइफेक्ट के कारण भी पसीने आते है।

इंफेक्शन

सोते समय पसीने आना किसी संक्रमण या शरीर में इंफेक्शन का संकेत देता है।तो इम्यूनिटी उस वायरस से लड़ती है और आपको उससे बचाती है. बस उस समय अधिक पसीना आने लगता है।

Leave a comment