कितनी गंभीर बीमारी है 'अमाइलॉइडोसिस'? दिल, किडनी और नर्वस सिस्टम को करती है प्रभावित

कितनी गंभीर बीमारी है 'अमाइलॉइडोसिस'? दिल, किडनी और नर्वस सिस्टम को करती है प्रभावित

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। 79 वर्ष की उम्र में उन्होंने दुबई के एक अस्पताल में रविवार को अंतिम सांस ली। वह मार्च 2016 से दुबई में थे और अमाइलॉइडोसिस (Amyloidosis) नाम की दुर्लभ बीमारी का इलाज करा रहे थे। इस बीमारी के चलते उनके मल्टीपल ऑर्गन्स फेल हो गए थे।

क्या है अमाइलॉइडोसिस? 
 
अमाइलॉइडोसिस (Amyloidosis) एक ऐसी बीमारी है, जिसमें शरीर के अंदर असामान्य प्रोटीन का निर्माण होता है। आमतौर पर अमाइलॉइड प्रोटीन शरीर में नहीं पाया जाता है, लेकिन इसे कई तरह के प्रोटीन से बनाया जा सकता है। अमाइलॉइडोसिस से पीड़ित मरीज के दिल, किडनी, प्लीहा (स्प्लीन), नर्वस सिस्टम और पाचन तंत्र प्रभावित होते हैं। ये बीमारी कई मामले में जान का खतरा और ऑर्गन फेलियर का कारण बनती है।
 
अमाइलॉइडोसिस के लक्षण? 
 
अमाइलॉइडोसिस के मरीजों के टखनों और पैरों की सूजन हो जाती है। मरीज गंभीर थकान और कमजोरी महसूस करता है। इसके साथ ही अन्य कई तरह के लक्षण दिखाई देते है। जैसे:-
 
 
- सांस की तकलीफ
 
बिस्तर पर सीधे लेटने में असमर्थ
 
हाथों या पैरों में सुन्नता, झुनझुनी या दर्द
 
दस्त (संभवतः रक्त के साथ) या फिर कब्ज की समस्या
 
अचानक से वजन कम हो जाना 
 
स्किन में परिवर्तन (जैसे मोटा होना या आसानी से चोट लगना) और आंखों के चारों ओर बैंगनी रंग के धब्बे
 
अनियमित दिल की धड़कन
 
- खाना निगलने में कठिनाई 

Leave a comment