भारत में जल्द मिलेगी डायबिटीज की नई दवा, Type-2 मरीजों के लिए है बेहद फायदेमंद

भारत में जल्द मिलेगी डायबिटीज की नई दवा, Type-2 मरीजों के लिए है बेहद फायदेमंद

Diabetes Medicine Tirzepatide: भारत में डायबिटीज के मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। डायबिटीज को कंट्रोल करने के लिए हेल्दी डाइट और लाइफस्टाइल को फॉलो करना जरूरी है। डायबिटीज को कंट्रोल में रखने के लिए दवाओं का सेवन करना जरूरी है। क्योंकि अगर डायबिटीज को कंट्रोल नहीं की जाए तो कई बीमारियों का जोखिम बढ़ने लगता है।

लेकिन वहीं, डायबिटीज के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत की ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन ने एली लिली की Tirzepatide ड्रग को मंजूरी दे दी है। मिली जानकारी के अनुसार, साल 2025 तक ये दवा भारत में आसानी से उपलभ्ध हो सकती है। बताया जा रहा है कि इस दवाई का इस्तेमाल टाइप 2 डायबिटीज को कंट्रोल करने में किया जाएगा।

डायबिटीज के साथ मोटापा होगा कंट्रोल

बता दें, हाल ही में सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन के तहत विषय विशेषज्ञ समिति ने फार्मास्युटिकल कंपनी एली लिली के Tirzepatide को मंजूरी दे दी है। बताया जा रहा है कि Tirzepatide टाइप 2 डायबिटीज को कंट्रोल करने और वजन घटाने में भी मदद कर सकती है। इस दवाई से ब्लड शुगर को भी कंट्रोल करने का दावा किया जा रहा है।

बीते कई सालों में डायबिटीज को कंट्रोल करने की कई दवाएं मार्केट में आ चुकी हैं। बता दें, कुछ समय पहले एक कंपनी ने वजन घटाने वाली एक दवा बनाई थी। वहीं, अब उसी कंपनी मे डायबिटीज को कंट्रोल करने के लिए भी दवाई बनाई है। लेकिन ये केवल टाइप-2 डायबिटीज के लिए होगीष इस दवाई को टाइप-1 के लिए यह नहीं बनाया गया है। .

क्या कहते हैं हेल्थ एक्सपर्ट?

दूसरी तरफ हेल्थ एक्सपर्ट का कहना है कि डायबिटीज की दवाएं हार्मोन के लेवल को ठीक करती है। इससे शुगर लेवल कंट्रोल रहता है। एक्सपर्ट ने आगे कहा कि Tirzepatide डायबिटीज की बीमारी साथ लोगों में मोटापे को भी कंट्रोल करेगी। लेकिन इस दवाई का यूज हफ्ते में सिर्फ एक बार करना होगा। 

ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि अगले साल 2025 तक भारत में डायबिटीज को कंट्रोल करने के लिए Tirzepatide की दवाई आ सकती है। भारत में इस दवाई की क्या कीमत होगी, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। अमेरिका में इस दवा की कीमत प्रति दवा एक हजार डॉलर है।  

Leave a comment