Health Ministry On Corona Virus: कोरोना वायरस को हराने के लिए सबको साथ आना होगा, सबको लड़ना होगा- स्वास्थ्य मंत्रालय

Health Ministry On Corona Virus: कोरोना वायरस को हराने के लिए सबको साथ आना होगा, सबको लड़ना होगा- स्वास्थ्य मंत्रालय

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के केस लगातार बढ़ रहे हैं. कोरोना मरीजों की संख्या भी 1400को पार कर गई है. जबकि 41लोग अपनी जान गंवा चुके है. लेकिन, कोरोना वायरस पर राजनीति शुरू हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि कोरोना को हराने के लिए हम सबको साथ आना होगा. हमें मिलकर ही कोरोना से लड़ना होगा. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बढ़ रहे कोरोना मरीजो की संख्या को लेकर सरकार को सीधे-सीधे जिम्मेदार ठहरा दिया है.

बता दें कि मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि कोरोना से लड़ाई के लिए हमें लोगों का समर्थन नहीं मिल रहा है. इसलिए, कोरोना के मामले बढ़ रहे है. हम तभी सफल होंगे जब हम मिलकर लडेंगे. लव अग्रवाल ने कहा कि कोरोना के बाबत पीएम मोदी ने दुनियाभर में मौजूद भारत के राजदूतों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की है. कोरोना के लेकर आज ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की भी बैठक आयोजित की गई जिसमें कोविड-19डेडिकेटेड अस्पतालों को जल्द से जल्द फंक्शनल बनाने पर चर्चा की गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोना को लेकर हम विदेशों से भी मदद ले रहे है. N95-मास्क की आपूर्ति बढ़ाने के लिए DRDO स्थानीय निर्माताओं के साथ मिलकर काम कर रहे है. उन्होंने कहा कि हमें ऐसे स्थिति में कोरोना कंमाडोज का हौंसला बढ़ाना चाहिए. हम घरों में रहकर इतना भी काम नहीं कर रहे है. बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने मरकज की घटना की भी निंदा की है. कहा कि इस तरह की घटना देश के लिए खतरनाक हैं. ऐसे समय में हमें काफी संभलने की जरूरत है.

 

Leave a comment