इन अंगों में हो सकती है पथरी की समस्या, जानें इससे छुटकारा पाने का उपाय

इन अंगों में हो सकती है पथरी की समस्या, जानें इससे छुटकारा पाने का उपाय

नई दिल्ली:  शरीर को तंदुरूस्त रखने के लिए किडनी का सेहतमंद होना बेहद जरूरी है क्योंकि यह हमारे शरीर का सबसे अहम हिस्सा होता है। वहीं किडनी का काम हमारे ब्लड को साफ करना होता है और शरीर में पानी का संतुलन बनाए रखना होता है। इसलिए इसको फिट रखना बहुत जरूरी होता है। अगर आपको कीडनी में किसी तरह से भी कोई समस्या होती है तो इसका सीधा असर बॉडी के दूसरे अंग पर भी पड़ता है। वहीं आजकल लोग किडनी में इंफेक्शन, कैंसर, किडनी फेलियर के अलावा किडनी में स्टोन जैसी परेशानियों से परेशान हैं।लेकिन क्या आपको पता है कि किडनी के अलावा हमारे शरीर के किन अंगों में पथरी की गंभीर समस्या हो सकती है।

बता दें कि,लोगों को पथरी पित्ताशय की थैली में हो सकती है क्योंकि पित्ताशय की थेली लीवर के ठीक नीचे होती है।हालांकि जब पित्त की थैली में कोलेस्ट्रॉल सख्त होने लगता है तब यह पथरी का रूप ले लेता है। यह स्थिति किसी भी व्यक्ति के लिए बेहद दर्दनाक होती है और इससे छुटकारा पाने के लिए मरीज को सर्जरी का सहारा लेना पड़ाता है। इसके लक्षणों की बात की जाए तो लोगों को पित्ताशय की थैली के आसपास दर्द, सीने में जलन, पेट में भारीपन, अपच, खट्टी डकार आदि लक्षण नजर आ सकते हैं।

इसके अलावा अगर आपको गुर्दे में पथरी की समस्या होती है तो इसका सीध-सीध असर आपके यूरीन पर पड़ता है। जिसके बाद कई बदलाव देखने को मिलते है। इन बदलावों में यूरिन में जलन होना,पेशाब करते समय खून आना,पेशाब करते समय दर्द होना,यूरिन से बदबू आना.बार-बार पेशाब आने जैसी कई संमस्या हो जाती है।वहीं अब किडनी में पथरी से राहत पाने के तरीकों की बात करे तो इसके लिए आपको रोजाना तुलसी के पत्तों का सेवन करना चाहिए क्योंकि इससे किडनी में दर्द को कम किया जा सकता है। आप चाहें तो इसका काढ़ा बनाकर भी पी सकते हैं।इसके अलावा आप इस बीमारी में पत्थरचट्टा का भी उपयोग कर सकते है क्योंकि कई सालों से पत्थरचट्टा को औषधीय गुणों के लिए जाना जाता है। इनको अगर आप खाली पेट गुनगुनें पानी के साथ चबाकर खाते है तो पथरी से जल्द छुटकारा मिल सकता है।

वही पत्थरचट्टा का वैज्ञानिक नाम कलानचो पिनाटा प्लांट है जिसे हमारे देश में पत्थरचट्टा के नाम से जाना जाता है। इसके अलावा इसे एयर प्लांट, कैथेड्रल बेल्स, लाइफ प्लांट और मैजिक लीफ के नाम से  भी जाना जाता है। जितना खास इस पौधे का नाम है उससे कई गुणा ज्यादा इसके फायदें है। इस पौधे का इस्तेमाल कई बीमारियों में भी किया जाता है। इस खास पौधे के नाम के पिछे का राज इससे टिक होने वाली बीमारी से जुड़ा हुआ है। इस पौधे का नाम पेट में होने वाली पत्थरी पर पड़ा है क्योंकि  ये पौधा पेट में होने वाली इस खतरनाक बीमारी का एक साधारन उपाई है।

Leave a comment