Health Worker Protest In Punjab: बठिंडा में स्वास्थ्य विभाग के कच्चे मुलाजिमों का हल्लाबोल, मुलाजिमों ने उठाई रेगुलर करने की मांग

Health Worker Protest In Punjab: बठिंडा में स्वास्थ्य विभाग के कच्चे मुलाजिमों का हल्लाबोल, मुलाजिमों ने उठाई रेगुलर करने की मांग

बठिंडा: स्वास्थ्य विभाग में काम कर रहे कच्चे मुलाजिमों ने सीएम सिटी बटिंडा में जोरदार प्रदर्शन किया. सरकार के खिलाफ हल्ला बोलते हुए अपनी मांग को उठाया. मुलाजिमों का कहना है कि सरकार हमारी ओर नहीं देख रही है. हम लंबे समय से विभाग में काम कर रहे है. हमें अब तक रेगुलर नहीं किया गया है.

बता दें कि स्वास्थ्य विभाग के मुलाजिमों का कहना है कि पंजाब सरकार लगातार स्वास्थ्य विभाग में भर्ती निकाल रही है.  अब तक कच्चे मुलाजिमों को पक्का नहीं किया गया है. मुलाजिमों का कहना है कि हम स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिद्धू के खिलाफ संघर्ष तेज करेंगे. स्वास्थ्य मंत्री को हमारी समस्या को देखना होगा.

कच्चे मुलाजिमों ने बताया कि विभाग में 3100 से ज्यादा मुलाजिम काम कर रहे है. सरकार को हमारे बारे में सोचना होगा, अगर हमने काम करना छोड़ दिया तो सरकार को इसका नुकसान उठाना पड़ेगा. मुलाजिमों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर हमारी मांगों को नहीं माना गया तो हम सड़क पर उतरकर संघर्ष को तेज कर देंगे.

 

Leave a comment