“उनके पास क्रिकेट का कोई ज्ञान नही है”, मनोज तिवारी ने फिर गौतम गंभीर पर साधा निशाना

“उनके पास क्रिकेट का कोई ज्ञान नही है”, मनोज तिवारी ने फिर गौतम गंभीर पर साधा निशाना

Manoj Tiwari On Gautam Gambhir: पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी लगातार टीम इंडिया के प्रमुख कोच गोतम गंभीर पर दिए जा रहे बयानों के कारण सुर्खियों में बने हुए हैं। इस बीच मनोज तिवारी के एक और बयान सामने आया, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है। मनोज ने कहा है कि गंभीर के पास क्रिकेट का कोई ज्ञान नही है। भारतीय कोच को पिच भी पढ़ना नहीं आता है। इससे पहले मनोज तिवारी ने गौतम गंभीर पर गंदी गालियां देने का आरोप लगाया था। बता दें कि मनोज तिवारी ने भारतीय टीम के लिए 12 टेस्ट और 3 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। हालांकि, उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में कुछ खास लोकप्रियता नहीं हासिल हुई।

क्या कहा मनोज तिवारी ने?

मनोज तिवारी न्यूज 18 से  बात करते हुए कहा कि सिडनी टेस्ट की पिच पढ़ने में कोच और कप्तान रोहित शर्मा फेल रहे। बेंगलुरु में न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना, पर्थ में रविचंद्रन अश्विन की जगह वॉशिंगटन सुंदर को खिलाना जैसे बचकाने फैसले थे, जो दिखाते हैं कि कोच (गंभीर) के पास क्रिकेट का कोई ज्ञान नहीं है।साथ ही मनोज तिवारी ने कहा कि IPL जीतने के बाद PR एजेंसी ने ऐसा माहौल बनाया कि गौतम से बेहतर कोई कोच नहीं, जबकि सारा श्रेय हेड कोच चंद्रकांत पंडित को जाना चाहिए था। अश्विन के रिटायरमेंट के पीछे भी कोच का हाथ है, क्योंकि वो एक सीनियर खिलाड़ी को हैंडल नहीं कर पाए।

गंभीर को हटाने की मांग

मनोज तिवारी ने आगे कहा कि गंभीर को कोच पद से तो तुरंत हटा देना चाहिए था। गौतम को जब टीम मिली तो टीम का ग्राफ बहुत ऊपर था पर उनकी कोचिंग में टीम बहुत नीचे आ गई है। जब गौतम कोच बने तो रोहित-विराट को जबरदस्ती खिलाकर अपनी पहली सीरीज जीतना चाहते थे पर टीम हार गई। चैम्पियंस ट्रॉफी में टीम नहीं जीती तो कोच का जाना तय है। बशर्ते कोई बड़ा हाथ उनको बचा ना ले।बड़े हाथ को लेकर सवाल किया गया तो मनोज ने हंसकर जवाब टाल दिया। उन्होंने कहा कि बहुत जल्दी ही कोच और कप्तान के बीच मतभेद सामने आएगा। मनोज तिवारी ने यह बात रोहित और गंभीर को लेकर कही है।

Leave a comment