बेहद काम की चीज है फोन में बना ये हॉल, महत्व जानकर हो जाएंगे हैरान

बेहद काम की चीज है फोन में बना ये हॉल, महत्व जानकर हो जाएंगे हैरान

नई दिल्ली: आज के समय में सभी के पास स्मार्टफोन हैं छोटे से लेकर बड़े तक स्मार्टफोन रखने के शौकीन है। वहीं स्मार्टफोन में ऐसे-ऐसे फीचर हैं जिसके बारे में पता करने के लिए किसी अन्य की मदद ली जाती हैं। वहीं कई स्मार्टफोन में ऐसे-ऐसे चीजें बनी होती हैं जिसके बारे में कुछ ही लोगों को पता होती हैं आज हम आपको एक ऐसी चीजें के बारे में बताएंगे जिसके बारे में शायद ही लोगों को पता होगा।

स्मार्टफोन की बात करें तो चार्जिंग पोर्ट के साथ एक छोटा-सा गोल आकार में एक हॉल होता हैं जिसमें इस्तेमाल भी नहीं किया जाता हैं, लेकिन इसका काम काफी अहम हैं। दरअसल सभी स्मार्टफोन में इस गोल आकार के हॉल को आप देख सकते हैं, हालांकि आईफोन मे इसे नहीं देखा जा सकता हैं। वहीं कहा जाता हैं कि इससे आस-पास की आवाज को कम करने का काम करता हैं।  यह होल देखने में मामूली लगता है, लेकिन ये एक खास काम करता हैं।

बता दें कि इस की वजह से आपके आस पास का शोर पूरी तरह से खत्म हो पता है यानी इस होल की मदद से ही अगर आप शोर-शराबे के बीच हैं और किसी से आपकी कॉल पर बात हो रही है तो भले सामने वाले शख्स को आपकी आवाज ना सुनाई दे लेकिन वो शख्स आपकी आवाज को अच्छी क्वालिटी में सुन सकता है। यह सब इस होल के साथ ही संभव है। वैसे तो यह फीचर हर स्मार्टफोन में दिया जाता है, अगर न दिया जाए तो आपका कॉल करना काफी मुश्किल हो जायेगा।

Leave a comment