Hathras Stampede: SIT की रिपोर्ट पर CM योगी का बड़ा एक्शन, SDM समेत 6 बड़े अधिकारी सस्पेंड

Hathras Stampede: SIT की रिपोर्ट पर CM योगी का बड़ा एक्शन, SDM समेत 6 बड़े अधिकारी सस्पेंड

Hathras Stampede: बीते शुक्रवार को हाथरस भगदड़ के मामले में SIT ने अपनी जांच रिपोर्ट सीएम योगी आदित्यनाथ को सौंप दी थी। जिसमें 100 लोगों के बयान दर्ज किए गए थे। वहीं अब इस रिपोर्ट के आधार पर बड़ा एक्शन लिया गया है।जिसमें SDM और CO के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सरकार ने दोनों को सस्पेंड कर दिया है।

फिलहाल आगरा और अलीगढ़ कमिश्नर की नेतृत्व में इस मामले की जांच चल रही है। शासन ने बीते बुधवार तक ही रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए थे लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के घटनास्थल पर जाने और राहत और बचाव कार्य में तेजी के वजह से निर्धारित समय पर रिपोर्ट नहीं सौंपी जा सकी।

शासन ने उठाया बड़ा कदम

जिसके बाद अधिकारियों ने शासन से अपनी रिपोर्ट को तैयार करने के लिए 3 दिन का और समय मांगा था। अब वहीं रिपोर्ट सामने आने के बाद शासन ने बड़ा कदम उठाया है। बता दें कि हादसे की जांच के लिए यूपी सरकार ने एसआईटी का गठन किया था। एआईटी ने 300 पेज की अपनी जांच रिपोर्ट में हाथरस के डीएम और एसपी समेत 150 लोगों के बयान दर्ज किए।

SIT की रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

वहीं एसआईटी की जांच रिपोर्ट में सिलसिलेवार तरीके से बताया गया है कि किस तरह से भगदड़ हुई, क्या इंतजाम रहे थे, किसका क्या रोल रहा और घटना के लिए जिम्मेदार कौन है। इन सब बातों का जिक्र इस रिपोर्ट में किया गया है। आगरा की एडीजी अनुपमा कुलश्रेष्ठ और अलीगढ़ की डिविजनल कमिश्नर चैत्रा वी ने ये रिपोर्ट तैयार की है। समझा जा रहा है कि इसी रिपोर्ट के आधार पर कोई कार्रवाई हो सकती है। वैसे सीएम योगी आदित्यनाथ इस घटना के लिए पहले ही सेवादाहों को जिम्मेदार ठहरा चुके हैं।

Leave a comment