Hathras: हाथरस जा रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने रोका, कार्यकर्ताओं ने लगाया नज़रबंद का आरोप

Hathras: हाथरस जा रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने रोका, कार्यकर्ताओं ने लगाया नज़रबंद का आरोप

नई दिल्ली. हाथरस पीड़िता के साथ दुष्कर्म की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस घटना को लेकर पूरे देश में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है और किशोरी को न्याय दिलाने की बात की जा रही है. इस बीच हाथरस जाने का प्रयास कर रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने रोका. इतना ही नहीं कांग्रेसियों ने आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि उन्हें नज़रबंद भी किया गया.

रिपोर्ट्स के अनुसार हाथरस जाने का प्रयास कर रहे हैं कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं को पुलिस ने अंबाला रोड स्थित पूर्व विधायक इमरान मसूद की आवास के पास रोक लिया. इस दौरान पुलिस और कांग्रेसियों के बीच काफी नोकझोंक भी हुई. इतना ही नहीं पूर्व विधायक और वरिष्ठ कांग्रेस नेता इमरान मसूद का आरोप है कि पुलिस ने 3 दिन पहले किसान आंदोलन में भी सभी नेताओं को नजरबंद कर दिया था.
 
इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि आज हम लोग हाथरस निवासी पीड़िता के परिवार से मिलने जाना चाहते हैं. लेकिन पुलिस ने अंबाला रोड को छावनी बना दिया है और पुलिस द्वारा हमें नजरबंद कर दिया गया है. इस दौरान कांग्रेसियों और पुलिस के बीच काफी बहस भी हुई. वहीं मामले में एसपी सिटी विनीत भटनागर ने कहा कि कानून व्यवस्था के मद्देनजर  किसी को आगे जाने की इजाजत नहीं है.
 
 
 
 

Leave a comment