Haryana: दर्दनाक हादसे में 1 मजदूर की मौत, 1 घायल

Haryana: दर्दनाक हादसे में 1 मजदूर की मौत, 1 घायल

यमुनानगर: हरियाणा के यमुनानगर के साढ़ोरा में हैफेड गोदाम में खोदे गए गड्डे में दो मजदूर दब गए है. जिसके बाद एक मजदूर की मौत हो गई है. इस हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और गांव के लोगों की मदद से पुलिस ने एक मजदूर को बाहर निकाला और दूसरे मजदूर का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुट गई है.

पूरा मामला यमुनानगर के साढ़ोरा में   हैफेड गोदाम में खोदे गए गड्डे में दबे दो मजदूरों में से एक की मौत हो गई है.  जानकारी के अनुसार साढोरा के दोसडका मार्ग पर हैफेड के गोदाम में नलकूप लगाने के लिए खुदाई की जा रही थी. अचानक मिट्टी की ढांग ढह गई. उस वक्त करीब दस फुट गहरे गड्ढे में वेल्डिंग का काम कर रहे दो मजदूर दब गए. आसपास के लोगों और पुलिस की मदद से उन्हें निकाला गया. दोनों को तुरंत अस्पताल भेजा गया. अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर्स ने मुकेश नाम के मजदूर को मृत घोषित कर दिया. जबकि दूसरे मजदूर अमन की हालत नाजुक बनी हुई है. अभी तक ये पूरा हादसा ठेकेदार की लापरवाही से हुआ माना जा रहा है.

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसएचओ साढोरा बलबीर सिंह ने बताया कि नलकूप लगाने के लिए खुदाई का काम चल रहा था. नीचे कोई पाइप टूट गई थी. उसी की वेल्डिंग के लिए दो मजदूरों को बुलाया गया था. जिस वक्त वो काम कर रहे थे तभी अचानक मिट्टी की ढांग उन पर गिर गयी और वो दब गए.

जैसे ही हमे सूचना मिली हम टीम के साथ पहुंचे थे. हमारी टीम और आसपास के लोगो की मदद से दोनों मजदूरों को नीचे से निकाला गया और तुरंत अस्पताल भेजा गया. जहां अस्पताल पहुंचने पर एक मजदूर को डॉक्टर्स की टीम ने मृत घोषित कर दिया. इस मामले में जो भी बयान और जो तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कारवाई की जाएगी.

Leave a comment