HARYANA:यमुनानगर में एक और बड़ी वारदात, जमीनी विवाद में भाई को गोली मारने के बाद SHO और एक पुलिसकर्मी को मारी गोली

HARYANA:यमुनानगर में एक और बड़ी वारदात, जमीनी विवाद में भाई को गोली मारने के बाद SHO और एक पुलिसकर्मी को मारी गोली

यमुनानगर: हरियाणा के यमुनानगर जिल के थाना छप्पर के एसएचओ और ASi को एक व्यक्ति द्वारा गोलिया मारने का मामला सामने आया है। जमीनी विवाद में पहले उसी व्यक्ति ने अपने भाई को गोली मारी और मां को पिस्टल का बट मारा और जब पुलिस मौके पर उसे पकड़ने पहुंची। तो हवाई फायरिंग करने के बाद उसने पुलिस कर्मियों पर ही गोलियां दाग दी। घायल दोनों पुलिसकर्मी और आरोपी का भाई और मां यमुनानगर के निजी अस्पताल में भर्ती हैं।

हरियाणा के यमुनानगर जिले में आपराधिक वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही। बृहस्पतिवार को जिले के थाना छप्पर इलाके के कलापुर गांव में दो भाइयों के जमीनी विवाद में जहां एक भाई ने अपने भाई पर फायरिंग की और अपनी मां के सिर पर पिस्टल का बट मारा, तो वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही थाना छप्पर पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे तो आरोपी उन्हें चेतावनी देने लगा जिसकी सूचना मिलने पर थाना प्रभारी जगदीश बिश्नोई भी मौके पर पहुंचे। लेकिन इस दौरान आरोपी ने पहले तो हवाई फायरिंग किया और उसके बाद एसएचओ जगदीश बिश्नोई और एएसआई रामकुमार पर फायरिंग कर दी।

इस दौरान दोनों पुलिसकर्मियों की टांगों पर गोलियां लगी। वहीं आरोपी ने अपने भाई के सिर में गोली मारी थी। जिसके बाद मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने आरोपी को काबू कर लिया और सभी चार घायलों को तुरंत यमुनानगर के गाबा अस्पताल में भर्ती किया गया। जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फिलहाल सभी चारों की हालत स्थिर बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि आरोपी को काबू कर लिया गया है जिससे पूछताछ की जा रही है वही फिलहाल जांच के बाद ही खुलासा हो पाएगा कि जिस हथियार से उसने गोलियां चलाई वह लाइसेंसी था या नहीं। उन्होंने अपने जवानों की पीठ थपथपाते हुए कहा कि उन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना एक बड़ी घटना होने से टाल दी


बता दें कि इसी महीने में रादौर थाना क्षेत्र में संदिग्ध बाइक सवार दो युवकों ने भी एक पुलिसकर्मी पर फायरिंग की थी जो भी अभी तक नहीं पकड़े गए हैं वहीं परसों एक व्यापारी के ड्राइवर को गोली मारकर 50 लाख रुपए की लूट हुई थी और उसी दिन जिले के पीपली माजरा गांव में एक भाई ने अपने भाई को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया था और बीते कल दिनदहाड़े स्कूल जाती एक छात्रा को किडनैप करने की कोशिश का मामला सामने आया था। जिससे साफ लगता है कि यमुनानगर जिला आए दिन क्राइम का अड्डा बनता जा रहा है

Leave a comment