HARYANA: हरियाणा में नहीं लगेगा नाइट कर्फ्यू- सीएम मनोहर लाल

HARYANA: हरियाणा में नहीं लगेगा नाइट कर्फ्यू- सीएम मनोहर लाल

चंडीगढ़:हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कोरोना को देखते हुए जनता से सावधानी बरतनी की अपील की है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 26 नवंबर में हरियाणा और पंजाब बॉर्डर से दूरी बनाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि कि 26 और 27 नवंबर को हरियाण और दिल्ली से बॉर्डर दूरी बनाए रखे. इन सभी बॉर्डर पर लॉ एंड आर्डर को बनाए रखने के लिए पुलिस सख्ती से काम करेंगी.

सीएम मनोहर लाल ने किसानों से अपील की है कि जो किसान संगठनों ने आंदोलन का ऐलान किया है. इससे कोई फायदा नहीं होने वाला है. उन्होंने कहा कि जो कृषि कानून किसानों के हित में है. हरियाणा सरकार ने किसानों की फसलों को एमएसपी पर खरीदा जा रहा है. अगर किसान हमारी अपील मानते है तो शहर में लॉ एंड आर्डर बना रहेगा.

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि नाइट कर्फ्यू लगाकर कोई फायदा नहीं होने वाला है. उन्होंने कहा कि रात में राज्य मेंज्यादा भीड़ भार नहीं होती है. हमने शादी पार्टियां में पहले कुछ प्रतिबंध लगा दिए है. इसके साथ ही सीएम मनोहर लाल ने कोरोना वैक्सीन को लेकर कहा कि वैक्सीन के वितरण के लिए हमने टास्क फोर्स टीम तैयार कर ली है और इस पर काम चल रहा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा दिल्ली और हरियाणा बार्डर पर टेस्टिंग कीजा रहा है.  

Leave a comment