Haryana: खेलों इंडिया के आकर्षण का केंद्र बना अंबाला का वॉर हीरोज मेमोरियल स्टेडियम

Haryana: खेलों इंडिया के आकर्षण का केंद्र बना अंबाला का वॉर हीरोज मेमोरियल स्टेडियम

अंबाला:  खेलो में हमेशा ही भारत के अंदर हरियाणा का नाम बड़े ही गौरव से लिया जाता है. इसी कड़ी में हरियाणा सरकार द्वारा खेलो को और अधिक प्रोत्साहन देने के लिए अनेक कदम उठाये जा रहे हैं.वहीं नवंबर में होने जा रहे खेलो इंडिया टूर्नामेंट की मेजबानी इस बार हरियाणा को मिलने से इस ओर काफी जोर दिया जा रहा है. गृह मंत्री अनिल विज के हल्के में 171.84 करोड़ रुपयो की लागत से खेल के मैदान तैयार किये जा रहे है. इसमें वॉर हीरोज स्टेडियम मेमोरियल मुख्य आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

खेलेगा इंडिया, तभी तो आगे बढ़ेगा इंडिया' इसको सार्थक बनाने के लिए सूबे के गृह मंत्री अनिल विज प्रयासरत है. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर खेलो इंडिया जिसमे राष्ट्रीय स्तर पर खेल प्रतियोगिताएं करवाई जाती है. इस बार इसकी मेजबानी हरियाणा को मिली है. जिसके मद्देनजर हरियाणा सरकार द्वारा खेलों को बढ़ावा देने के लिए उच्च स्तर के खेल स्टेडियम तैयार किये जा रहे हैं.

इसी कड़ी में गृह मंत्री अनिल विज के प्रयासों से अंबाला छावनी में वॉर हीरोज मेमोरियल स्टेडियम तैयार किया जा रहा है. 12 एकड़ की भूमि में तैयार किये जा रहे वॉर हीरोज मेमोरियल स्टेडियम में सबसे पहले फीफा एप्रूव्ड सिंथेटिक टर्फ वाला फुटबॉल ट्रैक जिसकी पेरिफेरी में 400 मीटर का सिंथेटिक ट्रैक रनिंग और रिले दौड़ के लिए बनाया जा रहा है. जिसमें 3750 ऑडियंस के बैठने की कैपेसिटी है. इसे 115 करोड़ रुपयों से बनकर तैयार किया जा रहा है.

वहीं आल वेदर स्विमिंग पूल जिसके अंदर 2 स्विमिंग पूल बनाये जा रहे हैं. पहला वार्म अप स्वीमिंग पूल और दूसरा मेन स्विमिंग पूल होगा जिसमें प्रतियोगिता करवाये जायेगे. इस आल वेदर स्वीमिंग पूल में ऑडियंस कैपेसिटी 750 होगी. जिसे 33 करोड़ रुपयों की लागत से बनाया जा रहा है.

इसके इलावा जिमनास्टिक हॉल जिसे 6 करोड रुपयो की लागत से तैयार करके जिला खेल विभाग को हैंडओवर किया जा चुका है. इसमें भी ऑडियंस कैपेसिटी 750 है. तो वहीं 4.54 करोड रुपयो की लागत से 2019 में ही अंतरराष्ट्रीय स्तर का बैडमिंटन हाल तैयार करके खेल विभाग को सौंपा जा चुका है.

इसके इलावा पीडब्लूडी विभाग के अधिकारी ने बताया कि अम्बाला छावनी के बोह इलाके में हॉकी ग्राउंड बनाने के लिए गृह मंत्री अनिल विज ने 30 लाख रुपये डोनेट किये है. साथ ही उन्हीने कहा कि हॉकी ग्राउंड को उच्च स्तर का बनाने के लिए वह सरकार से पत्राचार करेंगे.

 

Leave a comment