बुढ़ापा पेंशन को लेकर चाचा अभय चौटाला पर साधा निशाना, ‘जब उनके पास 32 विधायक थे तब उन्होंने विरोध क्यों नहीं किया’

बुढ़ापा पेंशन को लेकर चाचा अभय चौटाला पर साधा निशाना, ‘जब उनके पास 32 विधायक थे तब उन्होंने विरोध क्यों नहीं किया’

सिरसा: हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने एक बार फिर से अपने चाचा अभय चौटाला पर निशाना साधा है। सिरसा में पत्रकारों से बातचीत में बुढ़ापा पेंशन में आय सीमा के सवाल पर उन्होंने कहा कि आय की शर्त तो उस समय की कांग्रेस सरकार के दौरान लगाईं गई थी उस समय इनेलो के पास 32 विधायक थे उन्होंने तब इस बात का विरोध क्यों नहीं किया।

दुष्यंत चौटाला आज सिरसा की चौधरी देवी लाल यूनिवर्सिटी में जेजेपी पंचायती राज प्रकोष्ठ के सम्मेलन के उपरान्त पत्रकारों से रूबरू हुए। कुलदीप बिश्नोई के बीजेपी में जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कुलदीप बिश्नोई ने अभी कोई निर्णय नहीं लिया है। वही कांग्रेस के चिंतन शिविर पर उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि चिंतन शिविर से कांग्रेस की चिंता बढ़ेगी। पत्रकारों से बातचीत में उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला अध्यक्षों और पंचायती राज प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों से बातचीत के बाद तीन कमेटियों का गठन किया गया है जो कि सभी जिलों का दौरा करेंगे और 15 अगस्त तक अपनी रिपोर्ट देंगे कि किस प्रकार से पंचायती राज चुनवों के लिए संगठन किस प्रकार से दिशा लेगा।

वहीं प्रदेश भर में बरसात के बाद हुए जलभराव को लेकर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इस विषय में तमाम प्रशासनिक अधिकारियों को उचित प्रबंध के निर्देश दिए गए हैं वही जलभराव से ख़राब हुई फसलों को लेकर उन्होंने कहा कि इसके लिए 5 अगस्त से विशेष गिरदावरी के आदेश दे दिए गए हैं ताकि किसानों को उचित मुआवजा मिल सके।

Leave a comment