Haryana: व्यापार मंडल ने किया ऐलान, अनाज मंडी की दुकानें रहेंगी बंद

Haryana: व्यापार मंडल ने किया ऐलान, अनाज मंडी की दुकानें रहेंगी बंद

उकलाना: हरियाणा के उकलाना में सरकार के लाये गए कृषि कानूनों के खिलाफ हरियाणा पंजाब के किसान से साथ अन्य सामाजिक संगठन साथ आ गए है. जहां किसानों के साथ हर समाजिक संगठन खड़ा हुआ है. वहीं अब कच्चा एसोसिएशन व्यापार मंडल भी साथ आग गई है.

व्यपार मण्डल ने दो दिन पहले ऐलान कर दिया था कि 1 दिसम्बर को उकलाना की नई अनाज मंडी की सभी दुकाने बन्द रहेंगी. उसी कड़ी में आज व्यपार मण्डल ने किसानों के समर्थन में एक दिन लिए दुकानें बन्द करके सरकार ये बता दिया है कि व्यापार मंडल हरियाणा और पंजाब के किसानों के साथ है.व्यपारियों ने बताया कि सरकार काले कानून लाकर मंडियों को बंद करना चाहती है. जिससे किसान की फसल की बिक्री नहीं हो पाएगी.

व्यपारियों ने कहा कि आगे मंडी को बंद रखने की जरूरत पड़ेगी तो आगे भी मंडियों को बंद किया जाएगा. लेकिन एक दिन हड़ताल करके सरकार को बता देना चाहते कि किसानों के साथ हर वर्ग,हर कर्मचारी किसानों के साथ खड़ा हुआ है. अब देखने वाली ये होगी सरकार क्या अपने कानून वापास लेती है या नहीं.

आपको बता दें कि कृषि कानून को लेकर 6 दिनों किसान दिल्ली और हरियाणा बार्डर पर प्रदर्शन कर रहे है. किसानों ने कहा कि जब ये तीनों कानून वापस नहीं लिए जाते तब तक हम वापस नहीं जाएगें. हमारे पास पूरे 6 महीने का शरान रखा हुआ है. 

Leave a comment