उचाना: पिछले दो महीने से पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह विधानसभा उचाना के अलग-अलग गांव में जनसंपर्क अभियान के दौरान जा रहे हैं इस अभियान के अंतर्गत आज तीन गांव में पहुंचे गांव जीवनपुर गांव शाहपुर और गांव थुवा वहां पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए बृजेंद्र सिंह ने दुष्यंत चौटाला और अनिल विज को निशाना साधा।
भाजपा के हिंदुओं द्वारा दिए गए बयान पर माफी मांगने के सवाल पर बृजेंद्र सिंह ने कहा कि हिंदू धर्म जो है वह नफरत नहीं फैलाता वह अकारामक नहीं है और लोगों को जोड़ने का काम करता है, लेकिन उन्होंने यह कहा है कि यह लोग जिन्होंने ठेकेदारी ले रखी है। वह हिंसक प्रवृत्ति के हैं वह एक पिछले 10साल से एक माहौल बना हुआ है। बना रखा था कि राहुल गांधी के मुंह से कुछ ऐसे शब्द निकले जिसे मुद्दा बनाया जा सके, लेकिन इस बार आपने नोटिस किया हो यह मुद्दा बनाने की कोशिश की गई, लेकिन इसलिए नहीं भुनाया नहीं गया, क्योंकि मीडिया में जो डिबेट है। उसमें कुछ कुछ संतुलन आना शुरू हो गया है। पहले जैसे बीजेपी चलाती थी वह चलती थी। अब सबने सबको सोशल मीडिया पर देखा है। सोशल मीडिया पर भी देखा है कि यह कोरा झूठ बोला जा रहा है। बीजेपी के पास और मुद्दे नहीं बचे। वह धर्म के ऊपर राजनीति कर रहे हैं।
तीसरा चौथा पांचवा पता नहीं कितने मोर्चे बनेंगे- पूर्व सांसद
इनेलो और मायावती के तीसरे मोर्चे पर बृजेंद्र सिंह ने कहा कि तीसरा चौथा पांचवा पता नहीं कितने मोर्चे बनेंगे। जब तक इलेक्शन आएगा और इन चीजों में दम नहीं रहेगा है। एक शब्द इस्तेमाल होता है। आमतौर पर चुनाव के टाइम पर ऐसी पार्टी ऐसा नेता जो जिसको वोट कटवा कहा जाए अब हरियाणा के अंदर वह स्थिति भी किसी की नहीं बची है। हरियाणा का सीधा का सीधा मुकाबला जो है कांग्रेस और बीजेपी का होगा। ऐसा जरूर होता है कि असेंबली चुनाव में कुछ परिस्थितियों लोकसभा के अनुसार कुछ ऐसी बन जाती है। कोई निर्दलीय है या किसी गठबंधन का हिस्सा है। भले ही कोई नेता कुछ वोट मिले अन्यथा जो मुकाबला हरियाणा में सीधा-सीधे भाजपा और कांग्रेस का है किसी प्रकार का तीसरा और चौथा फ्रंट का या गठबंधन कर लीजिए।
अनिल विज के बयान को बेतुका बताया
अनिल विज ने राहुल गांधी को चुनाव लड़ने की दी चुनौती इस पर ठाक-ठाक कर हंसे बृजेंद्र नेकहा इस बात का कोई जवाब होता है। राहुल गांधी दो-दो जगह एमपी का चुनाव जीत चुके हैं एक जगह से चार लाख से और एक जगह 365000 से राहुल गांधी को कहां-कहां से लड़ाए। ये उनका बेतूका बयान है। इसका जवाब कोई बनता नहीं।
Leave a comment