Haryana News: बीरेंद्र सिंह ने दुष्यंत चौटाला को दी नसीहत, भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप

Haryana News: बीरेंद्र सिंह ने दुष्यंत चौटाला को दी नसीहत, भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप

Haryana News: हरियाणा के उचाना में पूर्व केंद्रीय इस्पात मंत्री ओर कांग्रेस नेता चौधरी बीरेंद्र सिंह का महाराष्ट और झारखंड आए चुनावी नतीजों को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से महाराष्ट्र के नतीजे आए है आज तक नहीं आए। नतीजों ने चौंकाया है। पांच महीने पहले तो यह सीटों के लिए तरस रहे है। लोकसभा में 9सीट आई।बीजेपी ने महाराष्ट्र में EVM को मैनेज किया है वहीं झारखंड में नहीं किया।

चौधरी बीरेंद्र सिंह ने कहा कि हरियाणा में भी EVM को मैनेज किया और निर्दलियों को खड़ा किया गया। ऐसी दस सीट जहां पर निर्दलियों के कारण कांग्रेस उम्मीदवार की हार हुई। वहीं उचाना में भी जहां 60प्रतिशत वोट बीजेपी के खिलाफ थे। वहां भी बीजेपी जीती यह कैसे हुई। बीजेपी ने EVM के साथ-साथ धन बल का भी प्रयोग किया। बीजेपी ने जाती पाती में लोगों को बांटने का काम किया। कम से कम भाईचारे का नहीं बांटना चाहिए।

बीरेंद्र सिंह ने दुष्यंत को दी नसीहत  

दुष्यंत चौटाला पर तंज कसते हुए बीरेंद्र सिंह ने कहा कि जिस प्रकार से उन्होंने दस सीट बीजेपी के खिलाफ ली थी अगर अपने दस विधायकों के साथ संघर्ष करते तो आज वे प्रदेश के एक युवा नेता के रूप में उभरते। उन्होंन कहा कि नाम कमा लो या धन। पंद्रह साल पहले रोहतक ने इनके परिवार को नकार दिया था अब प्रदेश ने भी इन्हें नकार दिया।

 

Leave a comment