Haryana: नारनौल में अलग अलग जगह दो सड़क हादसे, 3 की मौत,7 घायल

Haryana: नारनौल में अलग अलग जगह दो सड़क हादसे, 3 की मौत,7 घायल

नारनौल:  हरियाणा के नारनौल में आज अलग-अलग दो सड़क हादसों में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. पहली घटना सुबह 3 बजे की है जहां निजामपुर से नारनोल सड़क मार्ग पर मारोली गांव के पास एक ट्रक ने ट्राले में पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पीछे टक्कर लगी गाड़ी का ड्राइवर उसी में फस गया और ट्रक में आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि चालक को बचने का कोई मौका ही नहीं मिला और ट्रक चालक जिंदा जल गया.

वहीं दूसरी घटना इसी सड़क पर निजामपुर से नांगल चौधरी की तरफ लुजोता गांव के पास सुबह 10 बजे हुई जहां एक शोक सभा मे शामिल होने आए लोगों को  ट्राले ने  टक्कर मार दी वहां भी तेजरफ्तार का कहर बरपा ओर दो की मौके पर ही मौत हो गई. और सात अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गए जिनमे एक हालात अभी नाजुक बताई जा रही है.

सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने नांगल चौधरी निजामपुर सड़क पर जाम लगा दिया है. मोके पहुंची पुलिस ने ट्राले को कब्जे लिया और आरोपी ड्राइवर की खोज में जुट गई. लेकिन ग्रामीणों ने शव नहीं उठाने दिए और तुरंत प्रभाव से घटना स्थल पर ब्रेकर बनने की मांग पर अड़ गए. पुलिस ने उच्च अधिकारियों को सूचना दी. मौके पर DSP हेडक्वार्टर पहुंचे. उन्होंने पीडब्लूविभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाया और ब्रेकर बनाने के लिए कहा पीडब्लूविभाग के जेई ने टीम के साथ ब्रेकर बनाने का शुरू किया. तब जाकर ग्रामीणों ने शव उठाने दिए और जाम खोला दिया है. पुलिस शवों का पोस्टमार्टम करवाने के लिए भेज आगामी कार्यवही में जुट गई.

Leave a comment