Moolchand Sharma Attack On Congress: पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव पर बरसे परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, बोले- बीजेपी ने 702 करोड़ रूपए माइनिंग के प्राप्त किए

Moolchand Sharma Attack On Congress: पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव पर बरसे परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, बोले- बीजेपी ने 702 करोड़ रूपए माइनिंग के प्राप्त किए

रेवाड़ी: रेवाड़ी में हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे कैप्टन अजय यादव पर जमकर बरसे. परिवहन मंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार में घोटाले पे घोटाले हुए है. अब कांग्रेस के नेता घोटाले पर सवाल पूछते है. उन्होंने अजय यादव से पूछा कि पहले यह बताएं कि कांग्रेस के समय पर कितने ओवलोड़ डंपर को रोका था. कांग्रेस के समय में खुलकर माइनिंग का व्यापार होता था. अब मनोहर सरकार में 720 करोड़ रूपए माइनिंग के प्राप्त किए है.

बता दें कि पूर्व मंत्री ने बीजेपी से सवाल पूछा था कि बीजेपी माइनिंग को रोकने के लिए क्या कर रही है. प्रदेश में खुलेआम ओवरलोड डंपर घूम रहे है. आज रेवाड़ी में परिवहन मंत्री ने पूर्व मंत्री को जवाब दिया है. बता दें कि सोमवार को परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा बीजेपी जिला अध्यक्ष योगेन्द्र पालीवाल को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे. इस दौरान परिवहन मंत्री ने कहा कि योगेन्द्र पालीवाल ने पार्टी के लिए बहुत योगदान दिया है. पार्टी हमेशा उनके योगदान को याद रखेगी.

वहीं, परिवहन मंत्री ने बाहरी राज्यों से बिना परमिट के हरियाणा में घूम रही बसों पर जल्दी ही नकेल कसने की बात कही है. मूलचंद शर्मा ने हरियाणा में एक परमिट पर एक से अधिक बस चलने के सवाल पर कहा हरियाणा में एक परमिट पर एक से ज्यादा बस चलाने वालो पर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही मूलचंद शर्मा ने कहा अन्य राज्यों से हरियाणा में प्रवेश करने वाली बिना परमिट की बसों को किसी भी हाल में नहीं चलने दिया जाएगा. हरियाणा सरकार पूरी तरह से प्रदेश को आगे ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है. सरकार लगातार विकास की दिशा में कार्यरत है.

Leave a comment