HARYANA: समय कम मिला है मैं नहीं मानता, मानसून सत्र छोटा होता है- कैबिनेट मंत्री रणजीत चौटाला

HARYANA: समय कम मिला है मैं नहीं मानता, मानसून सत्र छोटा होता है- कैबिनेट मंत्री रणजीत चौटाला

चंडीगढ़: सदन में विपक्ष का पूरा समय न मिलने के आरोपो परबिजली एवं जेल मंत्रीने रणजीत चौटालाने कहा कि समय कम मिला है मैं नहीं मानता।मानसून सत्र छोटा होता है बजट सत्र लंबा होता है। हुड्डा साहब हर बात पर खड़े हो रहे थे 50बार से ज्यादा खड़े हुए है। गीतभुक्कल को भी बोलने का मौका मिला जबकि अपनी पार्टी के एक लौटे विधायक अभय चौटाला को भी बोलने का पूरा टाइम मिला है

बिजली मंत्री रणजीत चौटालाने कहा कि स्पीकर साहब ने सदन का समय बढ़ाकर भी टाइम दिया। मुख्यमंत्री ने अंतिम दिन सब सवालों के बाद में जवाब दिया। रंजीत चौटाला ने जल भराव पर कहा कि बारिश ज्यादा हुई हैहमारे यहां दूसरे कई राज्यों जितनी नहीं हुई मगर पहले से ज्यादा हुई है।इतनी बरसात होती है समय सीमा लगती है, लंबी योजना है कि पानी न भरे इसके लिए। जींद व नारनोउद के बाद पानी हर बार इक्कठा होता है , स्पेशल गिरदावरी के आदेश दिए है।

रणजीत चौटाला ने कहा कि जगमग योजना को लेकर कहा कि हरियाणा में पूरे देश मे सबसे आगे है 84प्रतिशत गांवों में 24घंटे बिजली मिल रही है। 6हजार 307में से 5628गांवों में बिजली पूरी जा रही है। संकट के दौरान महंगी बिजली भी खरीदी मगर लोगों को दिक्कत नही आने दी गई। 13अगस्त से 15अगस्त तक हर घर तिंरगा योजना को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री जी का अच्छा सुझाव है।

उन्होंने कहा कि कारगिल में जब झंडा लहराया तो लोगों ने खड़े होकर तालियां बजाई , ओलम्पिक में भी जब तिरंगा लहराता है तो गर्व होता है। सीएम ने कहा कि 13से 15तक सभी इसमें लगेंगे। लोगों में बहुत उत्साह है इसमें प्रतिबद्धता नजर आती है व देश के प्रति समर्पण की भावना नजर आती है। सदन में आजादी से पहले पैदा हुए सदस्यों को बधाई दी गई जिसमें  रघुबीर कादियान , रामकुमार गौतम और मैं था , सभी ने डायस बजाकर व खड़े होकर बधाई दी। 

 

Leave a comment