Haryana: किसान आंदोलन के नेताओं को राजनीतिक महत्वाकांक्षा है- सहकारिता मंत्री डॉ बनवारीलाल

Haryana: किसान आंदोलन के नेताओं को राजनीतिक महत्वाकांक्षा है- सहकारिता मंत्री डॉ बनवारीलाल

रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी में सहकारिता मंत्री डॉ बनवारीलाल ने जलभराव वाले गांवों का दौरा किया है. राजस्थान सीमा से सटे गांव का सहकारिता मंत्री डॉ बनवारीलाल ने दौरा किया है. बरसाती पानी के जलभराव से घरों और फसलों को नुकसान हुआ है. मंत्री ने मौके पर अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए है. इसके साथ ही किसान आंदोलन सहकारिता मंत्री ने कहा कि किसान आंदोलन के नेताओं को राजनीतिक महत्वकांक्षा है.

डॉ बनवारीलाल ने कहा कि किसानों के लिए नहीं, अपने स्वार्थ के लिए लड़ाईलड़ रहे हैं. इसके साथ ही लोकसभा बाधित होने को लेकर उन्होंने कहा कि किसान हितेषी हैं तो संसद में आवाज उठानी चाहिए. संसद बाधित करने से कोई मकसद हल नहीं होगा.इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला की रिहाई को लेकर सहकारिता मंत्री ने कहा कि हर राजनीतिक दल अपना वर्चस्व बढ़ाने के प्रयास लिए करता हैं. ओपी चौटाला भी अगर प्रयास करते हैं तो इसमें कोई बुराई नहीं है.

सहकारिता मंत्री ने डॉ बनवारीलाल ने कहा कि जल संचयन पर काम नहीं होने पर सरकार ने अपनी गलती मानी है. उन्होंने कहा कि इस पर भी कामजल्द शुरू किया जाएगा. आपको बता दें कि संसद के मानसून सत्र में विपक्ष ने जासूसी मामले पर लोकसभा और राज्यसभा में जमकर हंगामा किया है. वहीं विपक्ष के हंगामा के बीच संसद के दोनों सदनों को 22 जुलाई तक स्थगित कर दिया गया है.

Leave a comment