Haryana: ‘मेरे या फिर किसी और के कहने से नहीं चलता देश का कानून’, किसानों के मुद्दे पर बोले अनिल विज

Haryana: ‘मेरे या फिर किसी और के कहने से नहीं चलता देश का कानून’, किसानों के मुद्दे पर बोले अनिल विज

अंबाला: हरियाणा के अंबाला में अनिल विज ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि हमारे देश का कानून सर्वोपरि है और वो कानून मेरे या फिर किसी और के कहने से नहीं चलता है. इसके साथ ही किसानों पर दर्ज हुए एफआईआर के मामलों पर प्रतिक्रिया दी. दरअसल कुछ महीने पहले किसानों के द्वारा डिप्टी स्पीकर की कार पर हमला था, जिसके बाद से आरोपी किसानों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी. इस अनिल विज ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

इस मामले पर किसानों को रिहा किए जाने की मांग हो रही थी. जिस पर मंत्री अनिल विज ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस देश का कानून सर्वोपरि है. ये कानून किसी के कहने से या फिर धरने से और किसी की धमकियों से नहीं चलता है. उन्होंने कहा कि कानून तो अपने ढंग से ही चलता है इन बातों का कोई असर नहीं होता है.कोरोना की तीसरी लहर को लेकर मंत्री अनिल विज ने कहा कि हमने सभी जिलाधिकारियों को आदेश दे रखे हैं कि वे सिविल और पुलिस अधिकारियों की कमेटी बनाकर भीड़ पर नजर रखे और एसओपी जो जारी की गई है उसकी सख्ती से पालना करवाई जाए.

 कांग्रेस को लेकर अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस की जो अंदरूनी लड़ाई है, वो अब लोगों के एंटरटेनमेंट का साधन बन गई है, लोगों के सामने रोजाना कोई ना कोई एपिसोड सामने आते रहते हैं. पंजाब कांग्रेस की कलह पर अनिल विज ने चुटकी ली है. अनिल विज का कहना है कि कांग्रेस के इस तरह के कलह किसी ना किसी राज्य से सामने आते रहते हैं और इस पर कुछ अधिक कमेंट करना ठीक नहीं होगा.

Leave a comment