Haryana: आतंकवाद कांग्रेस की ही देन- गृह मंत्री अनिल विज

Haryana: आतंकवाद कांग्रेस की ही देन- गृह मंत्री अनिल विज

चण्डीगढ:  हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज नेएक फिरकांग्रेस निशाना साधा है. अनिल विज ने कहा किकश्मीर में आतंकवादको कुचलने के लिए सरकार भरसक प्रयास कर रही है और कांग्रेस को बोलने का तो अधिकार भी नहीं हैं क्योंकि ये आतंकवाद कांग्रेस की ही देन है। इतने साल देश ने जो आंतकवाद झेला, वो कांग्रेस के राज में ही हुआ’’।

इसके साथ ही अनिल विज ने कांग्रेस को नसीहत दी है. उन्होंने कहा किअब सरकार पूरी ताकत लगाकर इन आतंकवादियों का फन कुचलने का प्रयास कर रही हैं तो इसमें आरोप-प्रत्यारोप लगाने की बजाए, सबको सरकार के साथ होना चाहिए क्योंकि ये देश की सुरक्षा का मामला है।आर्यन खान की गिरफ्तारी को लेकर विज ने कहा कि ‘‘ये छोटी सोच का दर्शाता है कि आर्यन खान को गिरफतार किया गया है तो उसके साथ ओर लोग भी गिरफतार हुए हैं, सारे खान नहीं है’’। उन्होंने कहा कि ‘‘जिस-जिस के ऊपर, जो-जो आरोप साबित होता है, बिना जाने कि वो कौन से धर्म, जाति या कौन से क्षेत्र का है, सरकार कार्रवाई  करती है।

लखीमपुर खिरी मामले में विज ने कहा कि ये भाजपा कीसरकार है इसमें केन्द्र में राज्यमंत्री होते हुए भी, उनके पुत्र को गिरफतार किया गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज में 1984 में सिख दंगे हुए थे, राजीव गांधी ने कहा था कि जब कोई बड़ा पेड़ गिरता हैं तो धरती हिला ही करती है तो विज ने कांग्रेस से सवाल से करते हुए कहा कि ‘‘इन्होंने किस नेता को गिरफतार किया, किसके खिलाफ कार्रवाईकी है।लेकिन हमारे कार्यकाल में सब बराबर है और सरकार निष्पक्षता से कार्रवाई कर रही है’’।

Leave a comment