HARYANA: विद्यार्थियों के लिए जारी किए आदेश, टैबलेट जमा नहीं करवाने पर रोक लिया जाएगा परिणाम

HARYANA: विद्यार्थियों के लिए जारी किए आदेश, टैबलेट जमा नहीं करवाने पर रोक लिया जाएगा परिणाम

सोनीपत: हरियाणा के शिक्षा निदेशालय ने राजकीय स्कूल के 10वीं व 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षाएं समाप्त होने के पांच दिन के अंदर टैबलेट स्कूल में जमा करवाने होंगे। ऐसा नहीं करने पर विद्यार्थी का बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी नहीं किया जाएगा। यही नहीं परीक्षा परिणाम डीजी लॉकर में भी अपलोड नहीं होगा। टैबलेट जमा करने के लिए निदेशालय ने 10वीं व 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए समय सीमा निर्धारित कर दी है। 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों को 30मार्च तो 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को 3अप्रैल तक टैबलेट जमा करवाने होंगे। शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों को टैबलेट जमा नहीं करवाने वाले विद्यार्थियों की सूची तैयार करके भेजने के निर्देश दिए हैं।

ई-अधिगम के अंतर्गत शिक्षा निदेशालय ने 10वीं, 11वीं व 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को टैबलेट, सिम, चार्जर व कवर दिया था। जिले में करीब 24हजार विद्यार्थियों को टैबलेट दिए गए हैं। निदेशालय ने परीक्षा शुरू होने से पहले ही विद्याथियों को टैबलेट जमा कराने के निर्देश दिए थे, लेकिन विद्यार्थियों के विरोध को देखते हुए निदेशालय ने परीक्षा होने तक टैबलेट वापस नहीं लेने का निर्णय लिया था। अब 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षाएं चल रही हैं। विद्यार्थियों को परीक्षाएं समाप्त होने के पांच दिन के अंदर टैबलेट जमा कराने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही कहा है कि 10वीं कक्षा के जो विद्यार्थी उसी स्कूल में दाखिला लेते हैं तो उन्हें टैबलेट जमा करवाने की जरूरत नहीं होगी। यह आदेश केवल स्कूल छोडऩे वाले विद्यार्थियों के लिए जारी किए गए हैं। स्कूल मुखिया व संबंधित कक्षा प्रभारी फोन के माध्यम से विद्यार्थियों को टैबलेट जमा करवाने के लिए कहेंगे।

गौरतलब है कि स्कूल प्रबंधन को स्कूलों में जमा होने वाले टैबलेट का रिकार्ड रखना होगा। टैबलेट जमा करवाने वाले विद्यार्थी का नाम, एसआरएन नंबर, पिता का नाम, आधार नंबर, सिम नंबर रजिस्टर में दर्ज करना होगा। यदि विद्यार्थी टैबलेट गुम होने या टैबलेट देने से मना करता है तो उसकी सूची अवसर ऐप पर अपलोड करनी होगी। टैबलेट जमा नहीं कराने के बाद भी यदि बोर्ड की तरफ से परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया तो स्कूल की तरफ से विद्यार्थी को स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट (एसएलसी), डिटेल्ड मार्कशीट सर्टिफिकेट (डीएमसी) और चरित्र प्रमाण पत्र सहित अन्य प्रमाण पत्र जारी नहीं किया जाए।

Leave a comment