Sonipat Crime: हरियाणा के सोनीपत में एक निजी शिक्षण संस्थान में लॉ की पढ़ाई कर रही छात्रा ने युवक पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि युवक उसे लगातार शादी का झांसा देकर उसके साथ रिलेशनशिप में रह रहा था। छात्रा और उसके परिजनों ने जमकर मारपीट का भी आरोप लगा है।
छात्रा ने आरोप लगाते हुए कहा कि आरोपी युवक ने उनके साथ शादी करने की बात कहकर समझौता कर लिया। लेकिन उसके बाद युवती का अपहरण कर परिजनों के साथ मिलकर पिटाई कर दी। आरोप है कि उसके साथ पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में मारपीट की गई। पूरे मामले को लेकर जब कहीं कार्रवाई नहीं हुई तो पीड़िता ने प्रेसवार्ता कर मामले में कार्रवाई करने की मांग उठाई है। छात्रा और उसके परिजनों के मीडिया के सामने आने के बाद पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया है। अब पुलिस मामले में जांच शुरू कर रही है।
जांच में जुटी पुलिस
छात्रा ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि वह करीब सवा साल पहले अपनी सहेली के जन्मदिन पर आरोपीत युवक से मिली थी। जिसके बाद वह अक्सर मिलने लगे। आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म भी किया। इसी महीने के दूसरे सप्ताह में वह कुंडली क्षेत्र में गई थी। जहां आरोपी ने बेसमेंट में ले जाकर उसके साथ अभद्रता की और मारपीट की थी। वह वहां से निकलकर आ गई। मामले की सूचना परिवार को दी और पुलिस को भी सूचित किया।
पीड़ित को धमकाया
इसके बाद आरोपी के परिजनों ने दोनों की शादी कराने की बात की। नहीं मानने पर परिवार को भी धमकाने लगे। बाद में कहा कि युवक जब 21 वर्ष का हो जाएगा। तो दोनों की शादी करवा देंगे। दबाव में पीडि़ता के परिवार ने समझौता कर लिया। पीड़िता का कहना है कि उसके बाद आरोपी उनके घर आकर धमकी देने लगे। इसी बीच वह वह किसी काम से राई क्षेत्र के विवि में अपनी सहेली से मिलने गई थी।
वहां पर आरोपी पहुंच गया। उसने अपने परिवार के लोगों को बुला लिया। वह उसे गाड़ी में ले गए। रास्ते में उसके साथ मारपीट की गई, कपड़े फाड़ दिए गए। शरीर पर काफी चोट मारी। जिसके बाद आरोपी उसे कुंडली थाना में ले गए। वहां भी उसके साथ मारपीट की। बाद में पीड़िता को बुलाकर शिकायत ली और मुकदमा दर्ज कर लिया।
Leave a comment