HARYANA: हरियाणा की मिट्टी में है दम, 100 किलोमीटर की दौड़ लगाकर बनाया विश्व रिकार्ड

HARYANA:  हरियाणा की मिट्टी में है दम, 100 किलोमीटर की दौड़ लगाकर बनाया विश्व रिकार्ड

यमुनानगर: हरियाणा के यमुनानगर में एक युवक ने विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया है. यमुनानगर के लम्बी दौड़ के धावक केशव मानिकटाला ने आज 100किलोमीटर की एक दौड़ 10घण्टे में लगा कर रिकार्ड बनाया. यह दौड़ एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है,इसके साथ ही केशव ने अपने देश का तिरंगा लेकर इस दौड़ को पूरी की है. इस दौड़ में देश के विभिन्न राज्यों के धावक अपने शहर में तिरंगा ले कर दौड़ा है. पूरे देश में लगभग 150धावक भाग ले रहे हैं.

केशव की दौड़ आज प्रातः 4बजे शुरू हो कर  2:00बजे होटल सफ़ायर के नज़दीक समाप्त हुईहै. जहां शिक्षा मंत्री चौधरी कँवरपाल  और यमुनानगर के विधायक घनशयाम दास अरोड़ा ने केशव को मेडल दे कर सम्मानित किया है. इस अवसर पर शिक्षा मंत्री चौधरी कँवरपाल गुर्जर ने कहा कि केशव ने यह रिकार्ड बना कर हरियाणा और यमुनानगर का नाम रोशन किया है.

केशव ने यही एक रिकॉर्ड नहीं बनाया बल्कि इससे पहले वह कई नेशनल और इंटरनेशनल रिकॉर्ड दौड़ने बना चुका है उसका इरादा यमुनानगर से दौड़ लगाकर अमरनाथ जी यात्रा में पहुंचने का है इसके अलावा वह है चंडीगढ़ से इंदौर तक भी दौड़ लगा रिकॉर्ड बनाना चाहता है.

Leave a comment