Haryana News: संत कबीर दास जयंती के उपलक्ष्य में 11 जून को सिरसा की अनाज मंडी में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन होगा, समारोह में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि होंगे। सोमवार शाम को समारोह की तैयारियों का जायजा लेने के लिए सिरसा की पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल ने उपायुक्त शांतनु शर्मा, पुलिस अधीक्षक डॉ. मयंक गुप्ता, अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन के साथ समारोह स्थल का दौरा किया।
मीडिया से बातचीत करते हुए पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि 11जून को सिरसा में आयोजित कबीर जयंती के अवसर पर आयोजित स्तरीय कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि यह सिरसा की अनाज मंडी में कार्यक्रम किया जा रहा है उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। उन्होंने दावा किया कि लगभग 50000से ज्यादा लोग यहां आएंगे और यह कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा। उन्होंने कहा कि इस मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री के जरिए केंद्र सरकार से आईआईटी की मांग करेंगे और हरियाणा का पहला आईआईटी सेंटर सिरसा में होगा।
राहुल गांधी ने विपक्ष पर साधा निशाना
वहीं राहुल गांधी द्वारा बेवजह इलेक्शन कमिशन की मांग किए जाने पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को हिमाचल प्रदेश, तेलंगाना से भी रिपोर्ट मांगनी चाहिए। जिस प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है वहां भी इलेक्शन कमीशन से राहुल गांधी को रिपोर्ट लेनी चाहिए। राहुल गांधी को जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि जब किसी राज्य में जीत जाते हैं तो ठीक है अगर हार जाते हैं तो ठीकरा EVM पर फोड़ते हैं। कांग्रेस धरातल पर अपना जनाधार खो चुकी है। बेवजह बातें करके जनता को गुमराह करने का काम किया जा रहा है। राहुल गांधी बौखला गए हैं।
Leave a comment