HARYANA NEWS: जजपा पर जमकर बरसे राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा, कहा- 17 दिसंबर में आक्रोश रैली होगी

HARYANA NEWS: जजपा पर जमकर बरसे राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा, कहा- 17 दिसंबर में आक्रोश रैली होगी

सिरसा: हरियाणा के सिरसा में दीपेंद्र हुड्डा ने आज भाजपा और जेजेपी पर जमकर प्रहार किया उन्होंने कहा कि जेजेपी ने खुलकर हरियाणा में भ्रष्टाचार करने के लिए भाजपा के साथ गठबंधन किया है। दीपेंद्र हुड्डा ने हाई कोर्ट द्वारा 75%आरक्षण को रद्द करने के सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस कानून में भाजपा जेजेपी गठबंधन ने जानबूझकर खामियां छोड़ी थी और सरकार ने इस केस में ढंग से पैरवी भी नहीं की इसलिए हाई कोर्ट ने इस कानून को रद्द कर दिया है।

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि 3 साल पहले तीनों कृषि कानून के खिलाफ किसानों ने दिल्ली में विरोध प्रदर्शन किया था। जिसमें देश भर के 750 किसानों की मौत हो गई थी। जिस पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए अब कांग्रेस सिरसा में 17 दिसंबर को किसान मजदूर आक्रोश रैली का आयोजन करेगी। सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने  जेजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि जेजेपी की चाबी अब खराब हो गई है। इससे कहीं पर भी कोई भी ताला खुलने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि जेजेपी पूरी तरह से स्वतंत्र पार्टी है। यह राजस्थान के अलावा दक्षिण भारत और अमेरिका में भी चुनाव लड़ सकती है। जेजेपी ने मतदाता से लेकर खिलाड़ियों बुजुर्गों और युवाओं को धोखा दिया है।

हरियाणा में जेजेपी ठग्गू के लड्डू की फ्रेंचाइजी है- हुड्डा

राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने जेजेपी की तुलना कानपुर के ठग्गू (दुकानदार) के लड्डुओं से की है। हरियाणा में  जेजेपी ठग्गू के लड्डू की फ्रेंचाइजी है। उन्होंने कहा कि जेजेपी का यही मकसद है ऐसा कोई सगा नहीं जिसको हमने ठगा नहीं। यह ठग्गू के लड्डू की पहचान है। इसके साथ ही राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने भारतीय क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में खेलने पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम जीत की हकदार है। उन्होंने कहा कि कल विराट कोहली के परिवार से मिलकर उनके परिजनों को विराट कोहली के 50 वे शतक की बधाई भी दी थी।

Leave a comment