HARYANA: दोस्ती में मिली मौत की सजा, जांच में जुटी पुलिस

HARYANA: दोस्ती में मिली मौत की सजा, जांच में जुटी पुलिस

सिरसा: हरियाणा के सिरसा जिले के रानियां थाना क्षेत्र के गांव सादेवाला में ढुढियावाली के बलविंदर सिंह के खेत में भांग का नशा 11 वर्षीय एक बच्चे को भारी पड गया। दरअसल तीन दोस्त भांग के नशे का सेवन करते थे। देर शाम तीनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई और तीन में से दो दोस्तों ने अपने अन्य एक दोस्त के सिर में कस्सी से वार कर उसकी हत्या कर दी। मृतक की पहचान अरुण के रूप में हुई है।

ग्रामीणों ने बताया कि अरुण की हत्या से पहले उसके साथ कुकर्म भी हुआ है। अरुण के पिता सुच्चा सिंह ने देर शाम अरुण के लापता होने की सूचना रानियां पुलिस को दी थी। अरुण के पिता ने अपने स्तर पर पूछताछ भी की, तो उसे अंदेशा हुआ कि अरुण की हत्या कर उसे खेत में गाढ दिया है। इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी। इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी गई। प्रशासन ने आज नगर पालिका रानियां सचिव आशीष को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट तैनात किया गया और उसकी मौजूदगी में शव को बाहर निकाला गया। पुलिस ने दो लोगों पर अभियोग दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

मीडिया से बातचीत में मृतक अरुण के परिजन जीवन सिंह ने बताया कि अरुण की हत्या हुई है और हम खून का बदला खून से लेंगे। अरुण के हत्यारों के साथ संबंध नहीं थे, वे केवल पडोसी थे। दोनों ने ही अरुण की हत्या की है। हम इस संबंध में सख्त कार्रवाई चाहते है।रानियां थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि आशीष व वकील पर अभियोग दर्ज कर लिया गया है। हमें शव के दबे होने की सूचना थी। ड्यूटी मैजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव को निकाला गया है। मामले की जांच की जा रही है। अभी कुछ भी खुलासा नहीं किया जा सकता।

Leave a comment