Haryana: बलराज कुंडू के घर आयकर की छापेमारी पर बोले अभय चौटाला, पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के लगातार बढ़ते दामों पर दी प्रतिक्रिया

Haryana: बलराज कुंडू के घर आयकर की छापेमारी पर बोले अभय चौटाला, पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के लगातार बढ़ते दामों पर दी प्रतिक्रिया

सिरसा: हरियाणा के सिरसा में इंडियन नेशनल लोकदल के प्रधान महासचिव और ऐलनाबाद के पूर्व विधायक अभय सिंह चौटाला ने कहा कि सरकार छापे आदि डलवाकर उन्हें परेशान करने व डराने धमकाने पर आमादा है. उन्होंने कहा कि निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जिसने कोई गलत काम नहीं किया है. उन्हें डरने की जरूरत नहीं है. बलराज कुंडू को भी डरने की बजाय डट कर मुकाबला करना चाहिए.

अभय चौटाला आज सिरसा इनैलो कार्यलय में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करने के बाद मीडिया से बात कर रहे थे. पेट्रोलियम पदार्थों के दामों में हुई वृद्धि को उन्होंने आम आदमी की महंगाई से कमर तोडऩा बताया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार सभी बड़ी बड़ी कंपनियों को निजी हाथों को सौंपने जा रही है. पेट्रोल डीजल और रसोई गैस के लगातर जो दाम बढ़ रहे है वे केवल तेल कंपनियों की मनमानी की वजह से है. उन्होंने कहा देश का प्रधानमंत्री आज देश को बेचने में लगा है.

अभय चौटाला ने जेजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि पिपली में किसानों पर हुए लाठीचार्ज पर जजपा की ओर से दिए गए वक्तव्य में कहा गया था कि ये लाठी किसान की पीठ पर नहीं बल्कि चौधरी देवीलाल की पीठ पर पड़ी है, क्या उस मामले में जांच रिपोर्ट आई है?उन्होंने जेजेपी पर चौधरी देवीलाल की नीतियों को बेचने का आरोप लगाया। हरियाणा विधानसभा में प्रस्तुत किए जाने वाले बजट को उन्होंने कर्जा बजट बताया और कहा कि ये बजट सत्र नहीं बल्कि कर्जा सत्र है. उन्होंने कहा कि आज  हरियाणा पर इस समय 2 लाख करोड़ का कर्ज है. आगामी बजट सत्र में 20 से 25 हजार करोड़ और बढ़ जायेगा.

इस दौरान इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने कहा कि चूंकि इनेलो पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल द्वारा स्थापित किया गया किसान हितैषी संगठन है, इसलिए सभी को इस संगठन में शामिल होकर किसानों की आवाज को बुलंद करना चाहिए.

Leave a comment