Haryana: दिल्ली बॉर्डर पर बैठे आंदोलन के दुष्प्रभाव आये सामने, हरियाणा के जिलों में बढ़ी नशाखोरी- ओमप्रकाश धनखड़

Haryana: दिल्ली बॉर्डर पर बैठे आंदोलन के दुष्प्रभाव आये सामने, हरियाणा के जिलों में बढ़ी नशाखोरी- ओमप्रकाश धनखड़

चंडीगढ़:  पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के बयान बाद हरियाणा में सियासी संग्राम शुरू हो गया है. पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के हरियाणा भाजपा अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में दिल्ली बॉर्डर पर बैठे आंदोलन के दुष्प्रभाव सामने आने लगे हैं.आंदोलन के चलते हरियाणा के झज्जर, सोनीपत जिलों में नशाखोरी बढ़ने लगी हैं , पंचायतें इसकी शिकायत भी उनके पास लेकर आ रही हैं.

ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि एक वक्त होता था, जब पंजाब में उड़ता पंजाब फिल्म और हरियाणा में दंगल जैसी फल्में बनती थी. लेकिन किसान आंदोलन के चलते हरियाणा का भविष्य खराब होता हुआ दिखाई दे रहा है.हरियाणा के लिए ये चिंताजनक विषय है.इसके लिए प्रदेश के जागरूक लोग विचार कर रहे है.

भाजपा अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने का कि शुरुआत में आंदोलन किसान हितों को लेकर चला था और पंजाब से जो जो भी जत्थेबंदी चली थी उन्होंने कहा था कि तीनों कृषि कानूनों में कुछ सुधार करवाने हैं. जब सरकार सुधारों के लिए तैयार हो गई तब किसान नेताओं ने यस और नो के बोर्ड दिखाएं और फिर कहा कि यदि किसी कानून रद्द होंगे तभी आंदोलन खत्म होगा. उसके बाद नया एजेंडा आ गया कि भाजपा का विरोध करो और उसके कार्यक्रमों का विरोध करो

ओपी धनखड़ ने कहा कि जब तक एमएसपी की बात हो रही थी कृषि कानूनों की बात हो रही थी फसल की बात हो रही थी तब तक लग रहा था कि किसान हित का आंदोलन है. लेकिन बाद में राजनीतिक आंदोलन हो गया है. लेकिन राजनीतिक आंदोलन भी लोकतंत्र में कोई नई बात नहीं है. ऐसे आंदोलन चलते रहते हैं पहले भी कई बार यह बात आई है कि यह पंजाब से स्पॉन्सर्ड है. पंजाब से इस आंदोलन को चलाया जा रहा है

Leave a comment