Haryana: शैलजा ने मोगा में हुए लाठीचार्ज पर साधी चुप्पी, ‘हरियाणा में किसानों पर लगातार बर्बरता हो रही है’

Haryana:  शैलजा ने मोगा में हुए लाठीचार्ज पर साधी चुप्पी, ‘हरियाणा में किसानों पर लगातार बर्बरता हो रही है’

चंडीगढ़:  किसानों के करनाल में धरना समाप्त होने पर सैलजा ने कहा हर बार यही बात होती है मगर इसकी क्या गारंटी है कि आगे नहीं होगा. बार-बार लाठीचार्ज होता है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सभी को अपनी बात रखने का हक है काले झंडे भी दिखते है तो बार बार लाठीचार्ज होता है.ह्यूमन राइट कमीशन को हमने इसपर शिकायत दी थी इसपर उन्होंने नोटिस भी लिया है.लीगल डिपार्टमेंट सामने आया हमने उनको ऑफर किया है कि हमारा लीगल डिपार्टमेंट आपके मामले लड़ेंगे.

शैलजा ने कहा कि हम ऑफर कर सकते है मगर जबरदस्ती केस नही लड़ सकते. सैलजा ने कहा कई जगह सलाह मांगी जा रही है वो देते भी है. उन्होंने कहा कि कृषि मंत्री के बयान पर साधा निशाना कहा इनके कई नेता भड़काने वाले बयान देते है. इनकी सरकार पूरी तरह से फेल है. अपनी नाकामियों से ध्यान हटाकर दूसरों पर आरोप लगा रहे है.इस सरकार का कॉन्फिडेंस लेवल जो लोगो पर होना चाहिए वो जीरो से नीचे हो गया है.मंत्री विधायक लोगो के बीच नही जा पा रहे है क्योंकि उनका विश्वाश टूट गया है.

कुमारीं शैलजा ने कहा सरकार हरियाणा वासियों, किसानों और मजदूरों को क्यों नही समझा पा रहे है.मोगा लाठीचार्ज पर सैलजा ने कहा कि पंजाब की अलग स्तिथी है हरियाणा की अलग स्तिथी है.पड़ोस में क्यों झांक रहे है अपना जवाब देना चाहिए. शैलजा ने मोगा के लाठीचार्ज पर चुप्पी साधी है. उन्होंने कहा कि मैं केवल हरियाणा की बात करूंगी. हरियाणा में जो हो रहा आज तक नहीं हुआ. किसानों पर लगातार बर्बरता हो रही है. शैलजा ने कहा हरियाणा सरकार से सवाल है आपने बार - बार लाठियां बरसाई है.

Leave a comment