हरियाणा सरकार पर दुष्यंत चौटाला ने लगाए गंभीर आरोप, कांग्रेस पर भी जमकर बरसे

हरियाणा सरकार पर दुष्यंत चौटाला ने लगाए गंभीर आरोप, कांग्रेस पर भी जमकर बरसे

Haryana News: हरियाणा के रोहतक में जजपा के प्रदेश कार्यालय में हल्का अध्यक्षों की मीटिंग के बाद पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने भाजपा और कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि शराब के ठेकों की नीलामी के लिए पुलिस की जरूरत पड़ रही है। क्या कानून व्यवस्था इतनी कैमरा गई है कि अपराधी प्रदेश में व्यापारी बनकर लोगों को धमकाने लगे हैं।

उन्होंने कहा कि 1 साल 3 महीने पहले सीएम नायब सैनी ने एक भाषण में कहा था कि गुंडा तत्व हरियाणा छोड़ दो वरना। आज तक सीएम उसे वरना का मतलब नहीं समझा पाए। वहीं यमुनानगर रोहतक में गुरुग्राम में गुंडो के कारण शराब के ठेके नहीं छूट रहे क्योंकि कहीं ना कहीं इन गुंडो को भाजपा सरकार और सीएम नायब सैनी की क्षय प्राप्त है जो उन्हें बचा रहे हैं।

दुष्यंत चौटाला ने सरकार से सवाल किया और कहा कि ठेकों पर धमकियों की प्रक्रिया क्यों शुरू हुई। मनोहर लाल और उनके उपमुख्यमंत्री रहते हुए कभी ऐसा नहीं हुआ। अब 1 साल में ऐसा क्या हो गया कि ठेकों की नीलामी तक नहीं हो रही। क्या अपराधियों में पुलिस का खौफ खत्म हो गया है इस मामले में सीएम नायाब सैनी को जवाब देना चाहिए कि उन्हें ठेकेदारों व पुलिस के साथ बैठक क्यों लेनी पड़ी।

कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी के आने जाने से हरियाणा कांग्रेस को कोई फर्क नहीं पड़ता। जो पार्टी फूलचंद मौलाना के बाद जिला स्तर पर संगठन नहीं बना पाई ।वह हल्का स्तर पर कैसे बनाएगी। जो आज तक विपक्ष का नेता नहीं चुन पाई वह विधानसभा में कैसे अपना पक्ष देगी। सेंटर कमेटी के सामने गुटबाजी खत्म करने की बात करते हैं इससे पता चलता है कि कांग्रेस कितनी कमजोर है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को बताना चाहिए कि वह खुद कौन सा घोड़ा है लंबी रेस का लंगड़ा या बाराती। नहीं तो कांग्रेस के कार्यकर्ता फैसला करेंगे कि वह कौन से घोड़े हैं। उनकी बातों से अब कोई फर्क नहीं पड़ता और न हीं हरियाणा कांग्रेस को उनसे फर्क पड़ रहा।

हुड्डा पर लगाए गंभीर आरोप

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि लोकसभा व विधानसभा चुनाव में भूपेंद्र हुड्डा ने भाजपा से सेटिंग की। पुत्र मोह में फंसकर 5 सीटों पर भाजपा को किसने सपोर्ट किया। विधानसभा में कांग्रेस की आई हुई सरकार को किसने खोने का काम किया। हरियाणा में बाबू बेटे ने कैसे कांग्रेस को बर्बाद किया यह सभी को पता है जेल जाने की डर से कांग्रेस की आई हुई सरकार को जाने दिया कांग्रेस के नेता ही इसके बारे में बता देंगे। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि किसी भी MLA,MP पर कोई केस है तो उसे फास्ट्रेक कर एक साल में निपटाया जाए। लेकिन भूपेंद्र हुड्डा के केस में पिछले 10 साल से तारीख लग रही है अभी तक गवाहिया भी शुरू नहीं हुई इस पता चलता है कि भाजपा की B टीम कौन है।

 

Leave a comment