HARYANA CRIME : सिंगर और कलाकार दिव्या इंदौरा की मौत, 11 मई को घर से एलबम की शूटिंग के लिए भिवानी हुई थी रवाना

HARYANA CRIME : सिंगर और कलाकार दिव्या इंदौरा की मौत, 11 मई को घर से एलबम की शूटिंग के लिए भिवानी हुई थी रवाना

रोहतक: हरियाणा के रोहतक जिले के महम थाना के अंतर्गत आने वाले गांव भैरो भैणी के पास हाइवे के पास बरसाती नाले के पास एक युवती का शव जमींन में दफनाया हुआ मिला। शव मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। कल शाम को महम पुलिस को सूचना मिली थी किसी का शव हाइवे के फ्लाईओवर के पास दबा हुआ है।

इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने एफएसएल की टीम व ड्यूटी मैजिस्ट्रेट तहसीलदार महम के नेतृत्व में शव को बाहर निकाला तो सब के होश उड़ गए। यह शव किसी युवती का जो अर्ध नग्न हालात में यहाँ किसी ने हत्या कर यहां पर दफना दिया। पुलिस ने शव को अज्ञात युवती को शव पोस्टमार्टम व पहचान के रूप के लिए पीजीआई रोहतक के शव गृह में रखवा दिया। आज इस युवती की पहचान  जो दिल्ली की रहने वाली संगीता उर्फ़ दिव्या इंदौरा के रूप हुई है जोकि एक हरियाणवीं सिंगर और कलाकार जिसने कई एलबम में काम किया हुआ है।

परिजनों ने दिव्या की हत्या का आरोप उसके साथ काम करने वाले दो युवकों रवि और रोहित पर लगाया है। 11 मई को दिव्या रोहित के साथ भिवानी में एक एलबम की शूटिंग के सिलसिले में आई थी जोकि महम के पास रोहित के साथ एक होटल में खाना खाते हुए भी सीसीटीवी में दिखाई दी । परिजनों का यह आरोप भी है कि दिल्ली पुलिस ने समय रहते कार्रवाई नहीं की। अगर की होती तो उसकी जान बच जाती। वहीं रोहित और रवि को सजा मिलनी चाहिए। हमे उसका शव देखा तो सिर्फ उसके शरीर पर अंडर गारमेंट्स थे।

उधर महम पुलिस ने बताया कि हमे कल एक सूचना मिली थी कि गांव भैरो भैणी के गांव फ्लाईओवर के पास शव को दफनाया गया है इस सूचना पर पुलिस ने शव को बाहर निकाला जो कि पहचान के लिए व शव का पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेज दिया । आज म्रतक युवती की पहचान संगीता उँर्फ दिव्या दिल्ली के रूप हुई है। युवती घर से 11 मई को घर से निकली थी जबकि 14 मई को अपरहण का केस दर्ज हुआ था। इस मामले।में दिल्ली पुलिस कार्यवाही कर रही एक आरोपी को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया हुआ है। रोहतक पुलिस सिर्फ युवती का पोस्ट मार्टम करवा  शव को परिजनों के हवाले करेगी।

Leave a comment