Haryana News: किसानों के महीसा कह जाने वाले सर चौधरी छोटूराम की 80वीं पुण्यतिथि पर उनकी रोहतक में जाट शिक्षण संस्थान में समाधि स्थल पर हवन यज्ञ किया गया और कांग्रेस नेता और बीजेपी सरकार में केंद्रीय इस्पात मंत्री रहे चौधरी बीरेंद्र सिंह ने भी पहुंचे। चौधरी बिरेंद्र ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प चढ़ा कर नमन किया। चौधरी बिरेंद्र सिंह चौधरी छोटूराम के नाती है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह का किसान धरने पर डल्लेवाल की तबियत खराब और केंद्र सरकार द्वारा अभी तक बातचीत के लिए नहीं बुलाने को लेकर कहा कि सभी किसान एक हो जाओ, डल्लेवाल से खुशी से उठ जाएंगे कि उनकी जीत हुई है।जो सरकार अब तक निष्क्रिय है वह सक्रिय हो जाएगी। सभी किसानों को एक होने की आवश्यकता है जब किसान एक हो,यहां राजनीतिक की बात नहीं। सभी को एक होना चाहिए। जब MSP आंदोलन शुरू हुआ था जब चार सौ यूनियन थी जब यह तेज हुआ तो चालीस यूनियन ने SKM बनाया था। आज सभी को एक होना जरूरी है।
सरकार से बीरेंद्र सिंह की बड़ी मांग
चौधरी बीरेंद्र सिंह ने कहा कि आज देश में सरकार फाइव ट्रिलियन इकनॉमी होने की बात करती है मगर उसमें किसान और माध्यम वर्ग का कितना हिस्सा है यह भी बताए। आज भी किसान की आय दो गुणी नहीं हुई है,किसान को उसकी उपज का फर्स्ट वैल्यू के हिसाब से भाव देना चाहिए। MSP 100,200रुपए बढ़ाने से किसान की दशा सुधरने वाली नहीं है। किसान के गेहूं की MSP 2350रूपये प्रति क्विटल है जब वही गेहूं से मैदा बन जाता है वह साढ़े छ हजार में बिकता है। ब्रेड फिर होटल में नॉन कितने में मिलता है। किसान की फर्स्ट वैल्यू के हिसाब से भाव मिलने चाहिए।
Leave a comment