Haryana News: हरियाणा के रोहतक में आज भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपने पिता स्वर्गीय चौधरी रणबीर सिंह हुडा की 110वीं जयंती के अवसर पर समाधि स्थल पर प्रार्थना सभा के पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंन मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि देश 75वां संविधान दिवस मना रहा है आज संविधान देश की आत्मा बन चुका है। किसी को संविधान को कमजोर नहीं होने देंगे।
पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि संविधान में नौकरियों में आरक्षण का प्रावधान है मगर कौशल रोजगार में आरक्षण नहीं दे रहे है संविधान को कमजोर करने का प्रयास नहीं करना चाहिए। पंजाब के किसानों द्वारा MSP की मांग को लेकर धरना से गिरफ्तारी और कांग्रेस के स्टैंड पर भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस स्टैंड यही है किसानों की MSP पर गारंटी कानून बनना चाहिए।
नेताप्रति पक्ष के चयन पर बोले हुड्डा
हरियाणा विधान सभा चुनाव में EVM में गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस के द्वारा हाई कोर्ट में अपील करने के सवाल पर हुड्डा ने कहा कि मैंने हाईकोर्ट में अपील नहीं की है। लोग हाईकोर्ट में गए है। मैंने कहा था लोकतंत्र और जीत तंत्र में काफी अंतर है। वहीं नेता प्रति पक्ष के चयन के सवाल को टालते हुए हुड्डा ने कहा कि जब बनेगा आपको बता देंगे।
आज मनाया जा रहा है संविधान दिवस
आपको बता दें कि भारत में 26 नवंबर को मनाए जाने वाले संविधान दिवस की जड़ें हमारे देश के कानूनी इतिहास में काफी गहरी हैं। साथ ही 1949 में भारतीय संविधान को अपनाने की याद दिलाता है, जिसने भारत की लोकतांत्रिक, धर्मनिरपेक्ष और संप्रभु पहचान की नींव रखी।
Leave a comment