Haryana Roadways Bus: रक्षाबंधन पर दौड़ रही हरियाणा रोडवेज बसें, महिलाओं से वसूला जा रहा किराया

Haryana Roadways Bus: रक्षाबंधन पर दौड़ रही हरियाणा रोडवेज बसें, महिलाओं से वसूला जा रहा किराया

हरियाणा: रक्षाबंधन के पावन पर्व पर हरियाणा रोडवजे की बसें लगातार फर्राटे भरती नजर आ रही है. बसों में सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा जा रहा है.जरूरत के अनुसार बसों की संख्या बढ़ाने को लेकर परिवहन विभाग ने आदेश दे रखे है. बसों में निर्धारित संख्या में ही यात्री सफर कर रहे है. कोरोना वायरस के बीच देशभर में प्यार के प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. कोरोना वायरस के चलते नियमों का भी पालन किया जा रहा है.

हरियाणा रोडवेज विभाग ने आमजन को अपने गंतव्य तक पहुचने में परेशानियों का सामना ना करना पड़े, इसके लिए इस बार परिवहन विभाग ने रक्षाबंधन पर्व पर महिलाओं पर किराया भी लागू किया है लेकिन, बसों का संचालन नियमित रूप से जारी है. परिवहन विभाग का कहना है कि कोरोना काल में बहुत सी बातों को ध्यान में रखा गया है. इस बार महिलाओं से इसलिए किराया वसूला जा रहा है, ताकि बसों में ज्यादा भीड़ ना हो और सभी समय से अपने गंतव्य तक पहुंच जाए.

वहीं, बवानीखेड़ा बस स्टैंड परिसर में रोडवेज बसों का हर 10मिनट में संचालन हो रहा है. बस स्टैंड परिसर का नजारा खाली खाली बना हुआ है. यात्रियों को रक्षाबन्धन पर परेशानियों का सामना ना करना पड़े इसके लिए परिवहन विभाग ने अपनी तैयारियां पूरी की हुई है. जरूरत के हिसाब से ही बसों का संचालन करने का इस बार फैसला लिया है, जिससे यात्रियों को परेसानी ना हो. बता दे कि,  कोरोना महामारी से सतर्कता को देखते हुए परिवहन विभाग ने यात्रियों में सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर संख्या भी निर्धारित की हुई है. जिससे कि सोशल डिस्टेंसिंग नियम का उल्लंघन ना हो सके और कोरोना महामारी से यात्रियों का बचाव हो सके. जारी किए गए आदेशों को लेकर बवानीखेड़ा बस अड्डा इंचार्ज का कहना है कि, रक्षांधन पर इस बार रोडवेज की बसों में कम ही यात्री देखे जा रहे है. सोशल डिस्टेंसिंग नियम भी बसों में लागू किया गया है.

 

Leave a comment