हरियाणा में दिखा रफ्तार का कहर, अनियंत्रित कैंटर ने ली 3 लोगों की जान, 1 घायल

हरियाणा में दिखा रफ्तार का कहर, अनियंत्रित कैंटर ने ली 3 लोगों की जान, 1 घायल

भिवानीहरियाणा के भिवानी जिले में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया।हादसेमें करीब 3 लोगों की मृत्यु हो गई हैं तो वहीं 1 व्यक्तिगंभीर रूप से घायल हो गया,जिसे आनन फानन में पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है साथ ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

बता दें कि, मिलकपुर गांव में एक अनियंत्रित कैंटर ने बाइक और साइकिल सवार 4 लोगों को कुचल दिया।इस हादसे के बाद लोगों ने हांसी-भिवानी नेशनल हाइवे को जाम कर दिया था। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने  मामले को संभाला लिया हैं। हालांकि ग्रामीण लोगों ने लगातार 3 घंटों से रोड को जाम कर रखा हैं।जानकारी के लिए बाता दें कि बाइक सवार सुनील कुमार रविवार की सुबह अपनी मां के साथ खेत में फसलों को सुरक्षित रखने के लिए कीटनाशक दवाई स्प्रे करने के लिए जा रहे थे।वहीं दूसरी ओर महिपाल अपने चचेरे भाई अंकित के साथ साइकिल पर जा रहे थे।जब ये चारों भिवानी-हांसी नेशनल हाइवे पर आए तो वहां से गुजर रहे कैंटर ने इन्हें टक्कर मार दी और चारों को कुचलते हुए निकल गया।

इस हादसें में बाइक सवार सुनील और उसकी मां के साथ-साथ महिपाल की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में अंकित गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। एक ही गांव के तीन लोगों की मौत हो जाने के कारण लोगों की भीड़ इखट्टा हो गई। लोगों कि मांग हैं कि गांव में स्पीड ब्रेकर बनाया जाए ताकी हादसा होने की संभावना कम हो। इस के अलावा मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता दी जाए। पुलिस और हाइवे अथॉरिटी के द्वारा लोगों से बातचीत की जा रही हैं।

Leave a comment