Haryana: बरोदा उपचुनाव से पहले रतनलाल कटारिया का भूपेन्द्र सिंह हुड्डा और कुमारी शैलजा पर आरोप

Haryana: बरोदा उपचुनाव से पहले रतनलाल कटारिया का भूपेन्द्र सिंह हुड्डा और कुमारी शैलजा पर आरोप

नई दिल्ली. बरोदा उपचुनाव से पहले केन्द्रीय राज्यमंत्री रतनलाल कटारिया कांग्रेस पर जमकर बरसे हैं. कटारिया ने बरोदा उप चुनाव में पूर्व सीएम भूपेन्द्र हुड्डा और कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा पर जनता को बरगलाने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही उन्होंने दावा करते हुए कहा कि हलके के विकास के लिए बरोदा की जनता भाजपा प्रत्याशी योगेश्वर दत्त को जिताएगी.

रतनलाल कटारिया ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा है कि कांग्रेस यह न भूले कि अब हिंदुस्तान कांग्रेस के भाषण वाला हिंदुस्तान नहीं है बल्कि यह 2020 वाला हिंदुस्तान है. उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस के भाषण वाले हिंदुस्तान में चीन व पाक के सपोलिए देश को धमकी देते थे और उस दौरान देश के पीएम व मंत्री चुपचाप उन धमकियों को सुनते है. लेकिन आज हमारे देश के पीएम व सेना इतनी शक्तिशाली है कि हर बात का मुंह तोड़ जवाब देना जानती है.
 
केन्द्रीय राज्यमंत्री रतनलाल कटारिया ने सोमवार को झज्जर में विभिन्न परियोजनाओं के शिलान्यास व उद्घाटन मौके पर बोलते हुए कहा कि जब देश में पांच राफेल आए तो उस समय पूरे देश का सीना गर्व से चौड़ा हो गया था. लेकिन अफसोस यहीं है कि कांग्रेस के लोग राफेल का भी विरोध करते नजर आए.
 
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस मान चुकी है कि उनका जहाज उसी दिन डूब गया था जिस दिन देश के प्रधानमंत्री के रूप में नरेन्द्र मोदी ने शपथ ली थी, लेकिन सोच कांग्रेस की यहीं है कि वह तो डूब चुकी है और कोई डूब क्यों नहीं रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हर रोज दो ट्रक झूठ के लेकर निकलती है और जनता के बीच जाकर पटक देती है.
 
 
 
 

Leave a comment