HARYANA: नकली राम रहीम पर रंजीत सिंह चौटाला ने दिया बड़ा बयान, ‘पैरोल पर आए बाबा असली हैं’

HARYANA: नकली राम रहीम पर रंजीत सिंह चौटाला ने दिया बड़ा बयान, ‘पैरोल पर आए बाबा असली हैं’

चंडीगढ़: डेरा सच्चा सौदा का मुख्य आरोपी राम रहीम को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई थी। जिसमें कहा जा रहा थी कि जेल में बंद राम रहीम नकली है और असली राम रहीम की किडनैपिंग हो गई है। इस पूरे मामले पर जेल मंत्री ने रंजीत सिंह चौटाला ने कहा कि पैरोल पर आए बाबा असली हैं। जब बाबा राम रहीम को सीबीआई कोर्ट के निर्णय के बाद गिरफ्तार किया गया है। सभी प्रकार की जांच की गई थी।  

जेल मंत्री रंजीत सिंह चौटाला ने कहा कि जेल के जाने के बाद पैरोल पर आनेजाने के बाद भी हुई जांच। परिवार के सदस्य भी कई बार जेल में मिल चुके हैं। कई श्रद्धालु बेवजह उठा रहे हैं बातें,बेवजा उठाया जा रहा मुद्दा है। जेल मंत्री ने कहा पूरी जिम्मेवारी से कहते हैं जो पैरोल से आए बाहर आये बाबा है वह असली है।अपने भतीजे अभय सिंह चौटाला के बयान पर भी पलटवार किया है। कल अभय चौटाला ने नपा चुनाव में रंजीत सिंह चौटाला पर पैसे बांटने का आरोप लगाया था। रंजीत सिंह चौटाला ने कहा सबूत है तो पेश करें और नहीं तो बेवजह बातें ना करें

बता दें कि कुछ दिन पहले राम रहीम पैरोल पर जेल से बाहर आए थे। दरअलस पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में एक राम रहीम को लेकर याचिका दायर की गई है। जिसमें आरोप लगाया गया है कि रोहतक की जेल में जो गुरमीत राम रहीम बंद है वह नकली है वह असली डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत सिंह नहीं है। याचिका में कहा गया है कि वास्तविक डेरा प्रमुख को अगवा कर लिया गया है। बात दें कि इस याचिका को चंडीगढ़ निवासी अशोक कुमार व लगभग एक दर्जन डेरे के अनुयायियों ने हाई कोर्ट में लगाई है और साथ ही इस मामले की जांच कराने की मांग की है।

Leave a comment